HIGHLIGHTS
- शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने वृहद गो संरक्षण केन्द्र व जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं का किया निरीक्षण

सोनभद्र। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में संचालित विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी जय शंकर दूबे विशेष सचिव वित्त व जिलाधिकारी बीएन सिंह, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वृहद गो संरक्षण केन्द्र चोपन, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित पटवध ग्राम समूह पेयजल योजना, केवथा ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया।

नोडल अधिकारी द्वारा वृहद गो संरक्षण केन्द्र चोपन का निरीक्षण करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोशाला में छोटे पशु व बड़े पशुओं को रखने हेतु बाड़े बनाये जाये, जिससे कि पशु आपस में लड़ने न पायें। इस दौरान नोडल अधिकारी ने गो आश्रय स्थल में पशुओं को दिये जाने वाले भूसा, हरा चारा, पशु आहार की उपलब्धता और देने का समय आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली और

सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा व पशु आहार दिया जाये और नियमित रूप से टीकाकरण किया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता है कि गो आश्रय स्थल में रहने वाले पशुओं को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये।

इस दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करते रहें और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने आश्रय स्थल में स्थित भूसा संग्रहण स्थल, साइलेज की उपलब्धता, बीमार एवं दुर्बल गौवंश के लिए बनाए गए शेड तथा तालाब सहित सम्पूर्ण परिसर का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने यह हरा चारा के लिए उपजाऊ जमीन बनाकर हरे चारे की खेती की जा सकती है, जिससे आश्रय स्थल की खाद्य आवश्यकताओं की पूर्ति अपने स्तर पर की जा सकेगी।

नोडल अधिकारी द्वारा विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत टापू में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित हर घर नल से जल योजनान्तर्गत उपलब्ध पानी कनेक्शन के सम्बन्ध में सीधा संवाद कर जानकारी ली गयी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हर घर नल योजनान्तर्गत उन्हें निर्धारित समय पर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।


ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हर घर नल योजना को लागू होने से घर पर ही टोटी के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी का कनेक्शन न होने पर काफी दूर से पानी ले आना पड़ता था, जल जीवन मिशन का कनेक्शन मिलने से हमें अब घर पर ही शुद्ध पानी की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

इसके लिए हम लोग देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं। इस दौरान ग्राम में ग्राम समूह की महिलाओं के द्वारा पानी की गुणवत्ता की जॉच नोडल ⁴q करोड़ रुपये लागत की यह परियोजना है, जिससे 663 ग्रामों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जानी है, कुछ ग्रामों के घरों में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
इस दौरान नोडल अधिकारी ने जैकवैल/इन्टेकबेल का निरीक्षण भी पानीके शुद्धता व उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि ग्रामीणों को शासन की मं कांग्रेसशा के अनुरुप शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये।
























