भाजपाइयों ने सुनी PM मोदी की मन की बात

HIGHLIGHTS

  • भाजपाइयों ने सुनी PM मोदी की मन की बात

सोनभद्र। रविवार को नगर के वार्ड नंबर 14 के बूथ संख्या 18 पर धर्मशाला रोड सूर्यगंगा वाटिका में बूथ अध्यक्ष रवि केशरी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि डॉ धर्मवीर तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना गया।

Advertisement

जिसमें मोदी जी ने बताया कि कैसे आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है | आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है | साथियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊँचा कर दिया है | जिस Precision के साथ,

Advertisement

जिस सटीकता के साथ, हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, वो अद्भुत है | ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दुनिया-भर में आतंक के खिलाफ़ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है | और  साथियो,ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देश-भक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है| आपने देखा होगा, देश के कई शहरों में, गावों में, छोटे-छोटे कस्बों में, तिरंगा यात्राएं निकाली गई | हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर देश की सेना, उसके प्रति वंदन-अभिनंदन करने निकल पड़े |

Advertisement

‘मन की बात’ में हम छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर Olympics और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में Science Lab पर चर्चा कर चुके हैं | यहां के बच्चों में Science का Passion है | वो Sports में भी कमाल कर रहे हैं | ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं | इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है | मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं |

Advertisement

करीब Ninety Five Percent Result के साथ ये जिला 10वीं के नतीजों में Top पर रहा | वहीं 12वीं की परीक्षा में इस जिले ने छत्तीसगढ़ में छठा स्थान हासिल किया | सोचिए! जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है | ऐसे बदलाव हम सभी को गर्व से भर देते हैं |
आज कई ऐसी महिलाएं हैं, जो खेतों के साथ ही, अब, आसमान की ऊंचाइयों पर काम कर रही हैं | जी हाँ ! आपने सही सुना, अब गाँव की महिलाएं drone दीदी बनकर drone उड़ा रही हैं और उससे खेती में नई क्रांति ला रही हैं |

Advertisement

साथियो,तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में, कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था, आज वे ही महिलाएं drone से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम पूरा कर रही हैं | सुबह तीन घंटे, शाम दो घंटे और काम निपट गया | धूप की तपन नहीं, जहर जैसे chemicals का खतरा नहीं | साथियो, गाँववालों ने भी इस परिवर्तन को दिल से स्वीकार किया है |

Advertisment

अब ये महिलाएं ‘drone operator’ नहीं, ‘sky warriors’ के नाम से जानी जाती हैं | ये महिलाएं हमें बता रही हैं – बदलाव तब आता है जब तकनीक और संकल्प एक साथ चलते हैं |  

मन की बात सुनने वाले लोगों में बुथ के पूर्व सभासद प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक सेठ,संजय गुप्ता, धीरज,रौनक,वेद, संस्करण,रवि केशरी, रफीक अनुराग,राम,और सभी कार्यकर्ता लोगों के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन के बातों को सुना गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें