HIGHLIGHTS
- जायसवाल यूथ क्लब के नव नियुक्त पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह
सोनभद्र। जायसवाल यूथ क्लब मंत्रिमंडल विस्तार के अंतर्गत जिला पदाधिकारी गण एवं नगर टीम का गठन करके उनका शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह को मनाया गया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, राजेश, जिला मंत्री पी के एवं मनोज , जिला स्वतंत्र प्रभार पवन जिला संगठन मंत्री अमित उर्फ मोहन जायसवाल एवं नगर टीम से अध्यक्ष रमन उपाध्यक्ष आशीष,

रवि महामंत्री अभिषेक, कोषाध्यक्ष अंकित उपकोषाध्यक्ष राजकुमार संयोजक संतोष, गौतम संगठन मंत्री रितेश, दीपक विशाल, सूचना मंत्री रामकुमार, निखिलेश आई टी सेल श्वैशांक जयसवाल.. जिला अध्यक्ष राजेश जायसवाल द्वारा शपथ दिलाया गया।


वहीं बीते 26 मार्च को होली मिलन का ऐतिहासिक भव्य कार्यक्रम की सफलता के उत्कृष्ट कार्य के लिए जिनका सम्मान किया गया।

संरक्षक दीपचंद्र, प्रदीप महामंत्री विनय उप महामंत्री नितिन मुकेश कोषाध्यक्ष शरद उपकोषाध्यक्ष मुकेश सचिव धरमचंद संयोजक अजीत प्रवक्ता अखिलेश सांस्कृतिक मंत्री शक्ति, अनमोल , संदीप संगठन मंत्री ऋषी,कनिष्क सदस्य विनोद, राम नारायण, राजकुमार, संदीप किया गया। जिला अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने सफलता का श्रेय पूरे जायसवाल परिवार को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया साथ में पत्रकार बंधुओ का भी आभार व्यक्त किया।



























