HIGHLIGHTS
- पयेजल की सभी परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करें: डीएम

सोनभद्र। जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों को निर्माण एजेन्सी ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से होने वाले निर्माण ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये, निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें, जिन भी निर्माण एजेन्सियों द्वारा जो निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं,

उनके भुगतान की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने राबर्ट्सगंज नगर पालिका पुर्नगठन की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि पेयजल योजना से सम्बन्धित जो भी कार्य है, उसे अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये, कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में सम्बन्धित संस्था के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

बैठक में अधिशासी अभियन्ता, गंगा प्रदूषण नियन्त्रण इकाई उ०प्र० जल निगम (नगरीय), मीरजापुर के द्वारा कराये जा रहे राबर्ट्सगंज पेयजल योजना लागत 51.66 करोड़ की समीक्षा में अनुपस्थित रहे, जिनका स्पष्टीकरण के साथ कृत कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की जाँच हेतु टीम गठन करने का निर्देश दिया गया।

अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि के 39 कार्य अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोनिवि के 89 कार्य, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2, लोनिवि के 49 कार्य, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के 88 कार्य सहित कुल 31 विभागों को अवमुक्त 484 कार्यों की समीक्षा की गयी।

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के स्पष्टीकरण प्राप्त करने व सीएम डेश की बैठक के साथ डीएमएफ के कार्यों की समीक्षा कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं से अधूरे कार्य को समय के अन्तर्गत पूर्ण करने का मांग पत्र प्रस्तुत कर अवषेश धनराशि प्राप्त कर अवमुक्त करने, सभी कार्यों के प्रयुक्त उपखनिजों के ईएमएम-11/फार्म सी० को ज्येष्ठ खान अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कराकर सत्यापन कराते हुए शीघ्र धनराशि अवमुक्त करने का निर्देश दियें।

बैठक में शैलेश ठाकुर अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि, एसके सिंह अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोनिवि सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।























