HIGHLIGHTS
- निःशुल्क प्याऊ का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
- नगर के सभी चट्टी चौराहे व सार्वजनिक स्थल पर लगेगा निःशुल्क प्याऊ
सोनभद्र। जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने जिला मुख्यालय पर दूर दराज से आने वाले लोगो को तपती गर्मी में स्वच्छ पेयजल के लिए बुधवार को निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया।

इस दौरान रूबी प्रसाद ने बताया कि गर्मी को देखते हुए नगर के सार्वजनिक स्थल व चट्टी चौराहे पर पानी की किल्लत को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को आधे दर्शन के ऊपर प्याऊ का उद्घाटन पर चिन्हित स्थानों पर लगवाने को संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

वही अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि उनके माध्यम से सुबह शाम प्याऊ में पानी पर्याप्त उपलब्ध रहे जिससे कि सार्वजनिक स्थल पर आम जनमानस को गर्मी के मौसम में शुद्ध साफ़ पानी निःशुल्क उपलब्ध हो सके।


इसके साथ ही बताया कि संबंधित सभी नगर पालिका कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है कि नगर पालिका क्षेत्र में घूमते हुए प्याऊ का निरीक्षण व सुरक्षा की देखरेख करें और पानी खत्म होते ही तत्काल अवगत कराए जिससे की पुनः पानी भरा जा सके।

इस मौके पर मनोज चौबे, अनवर अली, प्रदीप पटेल, अमित दुबे कृष्णा सिंह, आशीष केशरी, संजय श्रीवास्तव, बिमलेश , अजय, अभिषेक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
























