HIGHLIGHTS
- बिना संतों, ब्राह्मणों व माता-पिता के आशीर्वाद के बिना व्यक्ति अधूरा हो जाता है- गोविन्द शास्त्री
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के बरैला महादेव मंदिर प्रांगण में छठे वर्ष में चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन के यज्ञाचार्य आचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज ने बताया कि प्रातः काल की 33 कोटी देवताओं का पूजन एवं भोलेनाथ का श्री रुद्राभिषेक श्रृंगार आरती संतोष केसरी एवं अमित के द्वारा श्रृंगार आरती किया गया।

जहां सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र वासियों के द्वारा फेरी परिक्रमा किया गया बरैला महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी देवनाथ बाबा जी ने बताया रात्रि कालीन प्रवचन में आजमगढ़ से पधारे राष्ट्रीय वक्ता सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री गोविंद शास्त्री जी महाराज ने बताया बिनु सत्संग विवेक न होई। राम कृपा बिनु सुलभ सोई।।

अर्थात् बिना संतों के ब्राह्मणों के माता-पिता के आशीर्वाद के बिना व्यक्ति अधूरा हो जाता है इसलिए मनुष्य का विकास तभी होता है जब सत्संग सुनने का अवसर मिलता है विश्राम कथा प्रवचन से व्यक्ति अपने जीवन में सब कुछ पा सकता है श्री राम कथा जीवन में अति उपयोगी है

वह भी अगर शिव के सानिध्य में बैठकर भगवान की कथा सुनी जाए तो जीवन में मंगलकारी पवित्र कारी है मानस गंगा सुश्री प्रियंका पांडेय ने बताया राम कथा सुंदर कर्तारी । संशय विहग उड़ावन हारी।।

अर्थात श्री राम कथा जीवन में सबसे उपयोगी है ताली बजाकर करने से समाप्त होकर जीवन में सुंदरता आती है इसलिए हर मनुष्य पशु पक्षी सभी का कल्याण हो जाता है राम कथा से प्रवचन से हुए श्रोता भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी, जेई संरक्षक अरविंद शरण सिंह, रवि प्रकाश पांडे, दीपेंद्र विद्यार्थी, रूपेश्वर तिवारी, गुड्डू पांडेय आदि लोग मौजूद रहे

























