HIGHLIGHTS
- CDO जागृति अवस्थी ने आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सोनभद्र। जिले के सुदूर क्षेत्रों में होम्योपैथ के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट (एएमएमयू) सेवा की शुरुआत हो गई है। सोमवार को CDO जागृति अवस्थी ने विकास भवन परिसर में आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान सीडीओ जागृति अवस्थी ने कहा कि “स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और विस्तार के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट काफी मददगार होगा। आदिवासी बाहुल्य जनपद होने के कारण आंचल में लोग आज भी आयुर्वेदिक दवाइयों पर लोग भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कोशिश करें कि सभी चयनित ग्राम पंचायतों में रोस्टर बनाकर मोबाइल यूनिट जरूर पहुंचे। न केवल शिविर लगाएं, बल्कि होम्योपैथ के बारे में भी लोगों को जागरूक करें।”

जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ० सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि “जिला प्रशासन की पहल पर होम्योपैथिक विभाग द्वारा सुदूर अंचलों में स्थित ऐसे गांवों का शिविर के लिए चयन किया गया है, जहां जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में प्रथम चरण में विकास खंड घोरावल के 10 गाँवों का चयन किया गया है।

एक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता है, ऐसे जगहों में विभाग द्वारा जीवन शैली जन्य रोग मधुमेह, उच्चरक्त, पक्षाघात, चर्मरोग, स्त्री रोग, मौसमी बीमारियां व कुपोषण एनीमिया, गर्भावस्था, जरारोग आदि से संबंधित परामर्श उपचार, औषधि वितरण किया जाएगा।


विभाग द्वारा शिविर में तत्काल निदान ब्लड प्रेशर, रेपिड मलेरिया टेस्ट, ब्लड शुगर, प्रेगनेन्सी टेस्ट आदि जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।”

इस अवसर पर पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ० कुसुमाकर श्रीवास्तव, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ० सी०बी०डी० पाण्डेय, डॉ० हरिकेश कुमार यादव, चिकित्साधिकारी डॉ० विद्यानंद दुबे, डीपीएम आद्या प्रसाद सिंह, फार्मासिस्ट रत्नेश कुमार, विपुल दुबे, वार्ड बॉय अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।























