HIGHLIGHTS
- 20 अप्रैल से 15 मई 2025 तक कई ग्रामों में हुआ आयोजन, आमजन को दी गई जरूरी जानकारी
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश स्टेट हीट एक्शन प्लान एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में सोनभद्र विकास समिति द्वारा 20 अप्रैल से 15 मई 2025 तक जनपद के विभित्र ब्लॉकों में हीट वेव (लू) के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, नगवा एवं चोपन ब्लॉकों के चयनित ग्रामों में संचालित किया गया।


अभियान के अंतर्गत घोरावल ब्लॉक के जुडौली, केरवा, ओनौली, हरिदहवा, शिवपुर, महुअरिया प्रथम, शीलहटा, रायपुरा एवं चारघरवा, रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के भुगतान, बलहोर, अमोली और गड़ौरा, नगवा ब्लॉक के लौवा, नंदना, वीरनचुआ, पुखरोध और मऊकला, तथा चोपन ब्लॉक के कनछ, कनौरा एवं पटवध ग्रामों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को लू के खतरों और उससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि हीट वेव एक जानलेवा स्थिति हो सकती है और बचाव ही इसका सबसे प्रभावी उपचार है।

लोगों को हिटवेच से उपायों को अपनाने की सलाह दी गई, ठंडक देने वाले पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें।, सफेद या हल्के रंग के सूती वस्त्र पहनें। दोपहर की तीव्र गर्मी में घर से बाहर निकलने से बचें।

छायादार स्थानों पर आराम करें। बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। घर की छत पर सफेद रंग का पेंट या चूना लगवाएं। बाहर निकलते समय सिर पर गीला कपड़ा रखें व शरीर को पूरी तरह ढकें। प्यास न लगने पर भी नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें।

इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लू से जुड़ी जानकारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना था ताकि लोग सतर्क रहें और स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से बच सकें।

























