हीट वेव से बचाव को लेकर सोनभद्र विकास समिति ने चलाया जन जागरूकता अभियान

HIGHLIGHTS

  • 20 अप्रैल से 15 मई 2025 तक कई ग्रामों में हुआ आयोजन, आमजन को दी गई जरूरी जानकारी




सोनभद्र। उत्तर प्रदेश स्टेट हीट एक्शन प्लान एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में सोनभद्र विकास समिति द्वारा 20 अप्रैल से 15 मई 2025 तक जनपद के विभित्र ब्लॉकों में हीट वेव (लू) के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, नगवा एवं चोपन ब्लॉकों के चयनित ग्रामों में संचालित किया गया।

Advertisement
Advertisement


अभियान के अंतर्गत घोरावल ब्लॉक के जुडौली, केरवा, ओनौली, हरिदहवा, शिवपुर, महुअरिया प्रथम, शीलहटा, रायपुरा एवं चारघरवा, रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के भुगतान, बलहोर, अमोली और गड़ौरा, नगवा ब्लॉक के लौवा, नंदना, वीरनचुआ, पुखरोध और मऊकला, तथा चोपन ब्लॉक के कनछ, कनौरा एवं पटवध ग्रामों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Advertisement



इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस को लू के खतरों और उससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि हीट वेव एक जानलेवा स्थिति हो सकती है और बचाव ही इसका सबसे प्रभावी उपचार है।

Advertisment



लोगों को हिटवेच से उपायों को अपनाने की सलाह दी गई, ठंडक देने वाले पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें।, सफेद या हल्के रंग के सूती वस्त्र पहनें। दोपहर की तीव्र गर्मी में घर से बाहर निकलने से बचें।

Advertisement



छायादार स्थानों पर आराम करें। बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। घर की छत पर सफेद रंग का पेंट या चूना लगवाएं। बाहर निकलते समय सिर पर गीला कपड़ा रखें व शरीर को पूरी तरह ढकें। प्यास न लगने पर भी नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें।

Advertisement


इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लू से जुड़ी जानकारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना था ताकि लोग सतर्क रहें और स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से बच सकें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें