HIGHLIGHTS
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय का आईजी ने किया वार्षिक निरीक्षण
- क्राइम ब्रांच लंबित विवचनाओं का शीघ्र करें निस्तारण- IG
- निरीक्षण के दौरान सम्बन्धितों को दिया सख्त निर्देश

सोनभद्र। पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह द्वारा गुरुवार को पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं के विभित्र रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए समस्त अभिलेखों के रखरखाव, अध्यावधिक करने साथ ही निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को तत्काल दुरुस्त करने हेतु सम्बंधित को कड़े निर्देश दिया।

वही निरीक्षण के पूर्व आरपी सिंह पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस कार्यालय में सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी जिसे उनके द्वारा सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक, विन्ध्यांचल परिक्षेत्र आरपी सिंह द्वारा पुलिस लाइन में स्थित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं जैसे पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, रिट सेल, अपराध शाखा, महिला प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, आईजीआरएस शाखा, यू०पी० 112, भवन साइबर सेल, अभिसूचना इकाई, क्षेत्राधिकारी पेशी आदि का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखाओं में नियुक्त सभी पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लिया। इसके साथ ही शाखा प्रभारियों को रिकॉर्डों का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने, डीसीआरबी शाखा को अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्राइम ब्रांच को लंबित विवचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सम्बन्धितों को कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरतने पर तत्काल कार्यवाई की जाएगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी घोरावल, क्षेत्राधिकारी आंकिक, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक सहित समस्त थाना प्रभारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
























