HIGHLIGHTS
- रक्तदान राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में युवाओ ने बढ़-चढ़ निभायी भागीदारी रक्तदान
सोनभद्र। जनपद मे अल्ताफ अहमद कादरी के आह्वान पर “रक्त दान राष्ट्र के नाम” बैनर के तले रक्त दान का आयोजन हुआ, जिसमें नगर के युवाओ ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाया।

कार्यक्रम आयोजक अल्ताफ अहमद क़ादरी ने बताया कि यह रक्तदान कार्यक्रम राष्ट्रहित में समर्पित है जब भी देश में किसी भी प्रकार की समस्या आएंगी चाहे वो आंतरिक हो या बाहरी किसी भी परिस्थितियों में जनपद सोनभद्र का सर्वसमुदाय अपने रक्त का एक एक बूंद समर्पित करने को तैयार रहेगा।

कार्यक्रम में रक्तवीर औरंगज़ेब खान, मो हुसैन, उमेश चंद्रवंशी, आरिफ, जिशान अंसारी फैजान अहमद, नौशाद अहमद सिद्दीकी, गुफरान अहमद अभिषेक पाण्डेय, सारंग देव सिंह, तौफीक खान सोनी, जावेद खान, इकराम अहमद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहें।





























