HIGHLIGHTS
- किराये पर लिए ट्रक को बेचने का आरोप, पीड़ित मोटर मालिक ने पुलिस से लगायी न्याय की गुहार
- 60 हजार रुपये महीने पर ट्रक चलाने के नाम पर दर्जनों ट्रक किए गायब
- वाहन स्वामियों ने कोतवाली का घेराव कर बिचौलिया के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र
- जौनपुर निवासी ठेकेदार द्वारा चलावाया जा रहा था बारह चक्का ट्रक
सोनभद्र। जनपद के कुछ ट्रक मालिको ने सदर कोतवाली पर प्रार्थना देकर आरोप लगाया कि किराए पर लिए बारह चक्का ट्रक चलवाने के नाम पर एक बिचौलिया द्वारा जौनपुर निवासी ठेकेदार को दिलाया गया था और पैसा महीने बीत जाने के बाद न मिलने पर जब हम लोग अपने ट्रक का खोजबीन शुरू किया तो ना ट्रक मिली ना ही ठेकेदार। इसके बाद बिचौलिया और ठेकेदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार लगाया है।

पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित ट्रक मालिक साहिल खान पुत्र सहमूद खान निवासी ग्राम पॉपी करकी माइनर, सहित अन्य दर्जनों वाहन स्वामियों ने बताया कि (ट्रक) बारह चक्का का पंजीकृत वाहन स्वामी हूँ। जिसका चेसिस प्रार्थी के उपरोक्त वाहन को पिन्टू यादव पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम ओरगाई, पोस्ट-बिच्छी, थाना-राबर्ट्सगंज,

के द्वारा मध्यस्थता करते हुए वाहन को शरद कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी नसीरपुर पट्टन, पोस्ट-आलमपुर, थाना-अलीनगर, जनपद-चन्दौली मो0नं0-9935194632, 7317339561 ने 60 हजार रुपये प्रति माह के दर से किराये पर 12 अप्रैल को समक्ष गवाहान लिखा पढ़ी कचहरी परिसर राबर्ट्सगंज में कराकर ले गये।

आज कब महीना पूरा होने पर पैसे की मांग किया तो विपक्षी व्यक्ति द्वारा बताया गया कि हमने तुम्हारी गाड़ी संतोष सिंह पुत्र स्व० साहेब सिंह निवासी ग्राम-सिरकोनी, पोस्ट-पहाड़पुर, थाना-जौनपुर सदर, जनपद-जौनपुर मो०नं०-7236911636 को बेच दिया है,

अब न ही तुम्हारी गाड़ी ही मिलेगा न ही तुम्हारा पैसा मिलेगा। इस सम्बंध में कही लिखा पढ़ी किये और सूचना दिये तो तुम्हारी हत्या करा देंगे। इस मौके पर वाहन स्वामी अनिल, परवेज, साहिल, जाफर, गुलाम, गोविंद, रियाज, अबरार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



























