HIGHLIGHTS
- अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर अर्दली रुम किया गया, विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं को शीध्र ही निस्तारण करने हेतु दिए निर्देश
कौशल शर्मा
सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह द्वारा उपस्थित सभी विवेचकों का अर्दली रुम* किया गया। अर्दली रुम में अपराध व विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के संबंध में सर्वसम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

वही एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि विवेचनाओं में वांछित अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुटे सभी विवेचक। श्री सिंह ने बताया कि विवेचना में लापरवाही बरतने वाले संबंधितों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

पुराने मामले व महिलाओं संबंधित अपराधों का मौका मुआयना कर साक्ष के साथ निस्तारण करते हुए संबंधित कार्रवाई करें इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय नई बाजार चौकी प्रभारी संतोष सिंह कस्बा चौकी प्रभारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





























