HIGHLIGHTS
- दमकल की कई गाड़ियों के साथ सीआईएसएफ के जवान आग बुझाने में जुटे रहे
- करोड़ो का हुआ नुकसान, जांच के लिए टीम गठित
सोनभद्र। ओबरा स्थित बीटीपीएस पॉवर प्लांट के आईसीटी स्विच यार्ड नंबर-01 और 02 में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गईं। जिससे ओबरा क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में आसमान में घना काला धुंआ छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी बीएन सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

दमकल की कई गाड़ियों के साथ सीआईएसएफ के जवान आग बुझाने में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि यह वही आईसीटी यार्ड है, जहां पूर्व में भी कई बार अग्निकांड हो चुका है, बावजूद इसके सुरक्षा उपायों में कोई बड़ा सुधार नहीं किया गया।

सूत्रों के मुताबिक इस भीषण आग से पॉवर प्लांट की परियोजनाओं को कई सौ करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचने की संभावना है। प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है और आग के कारणों की जांच की जा रही है।
ओबरा की यह घटना जिले में ऊर्जा सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। जब पूर्व में एक बार आग लग चुकी थी तो दूसरी बार सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों ने सुध क्यो नही रखी।आगे देखना है कि क्या होता हैं।





























