HIGHLIGHTS
- लोकमंगल कामनाओं के लिए रोशनी अग्रवाल ने चोपन सोन नदी तट से कलश में जल लेकर पहुंची मां वैष्णो देवी धाम डाला
सोनभद्र। लोकमंगल कामनाओं के लिए माता की अनन्य भक्त रोशनी अग्रवाल ने अपने पुत्र रोहन अग्रवाल के साथ रविवार की भोर में चोपन सोन नदी से कलश में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए मां वैष्णो देवी शक्ति पीठ धाम डाला पहुंच कर माता रानी को जल अर्पित किया।

इसके पूर्व पंडित यशवंत पांडेय द्वारा विधिविधान के साथ पूजन अर्चन कराया गया। और फिर सोन नदी तट से रोशनी अग्रवाल ने यात्रा आरंभ की। उन्होंने लगभग 9 किलो मीटर की पैदल यात्रा करते हुए मां वैष्णो देवी धाम डाला पहुंचकर मां को जल अर्पित कर लोकमंगल की कामना करते हुए अपने मन्नत को पूरा किया।






























