HIGHLIGHTS
- पहलगाम हमले में दिवंगत हुए नागरिकों को दी गई श्रद्धांजलि
सोनभद्र। अटेवा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा एवं राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ द्वारा पहलगाम हमले में दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि देने एवं हर स्तर से भारत सरकार के साथ होने का सन्देश देने के लिए राबर्ट्सगंज नगर में कैण्डल मार्च तथा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि इस दौरान अटेवा सोनभद्र के जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य, राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ विन्ध्याचल मण्डल के मण्डलीय उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सोनभद्र के जिला मन्त्री अजीत सिंह एवं संघनिष्ठ शिक्षक विजय यादव, बेसिक शिक्षा विभाग से विलियम शेक्सपियर, राम मूर्ति रंजना सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद , पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए रामलीला मैदान से होते हुए कैण्डल यात्रा बढ़ौली चौराहा तक पहुॅंची, जहाॅं पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी वक्ताओं ने एक सुर में आतंकवादियों के इस कायराना हरकत की भर्त्सना की एवं भारत सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की माॅंग की।




























