HIGHLIGHTS
- सपा सुप्रीमो के खिलाफ भाजपाईयों ने किया जोरदार प्रदर्शन
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की फोटो में बाबा साहब के चेहरे के साथ आधा अपना चेहरा लगाकर बाबा साहब के बराबर अपने को साबित करने का जो कुकृत्य किया है उसके विरुद्ध नगर के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे एवं आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी सदर विधायक भूपेश चौबे व एमएलसी विनीत सिंह जी ने भाग लिया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रिय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि यह सपा की दुषित मानसिकता का प्रतीक है इसे सपा के दूषित मानसिकता बताते हुए कहा कि बाबा साहब का इस प्रकार अपमान देश की जनता कभी स्वीकार नही करेगी उन्होने याद दिलाया की सपा सरकार मे पहले भी अंबेडकर से जुडी संस्थाओं और जिलों के नाम बदले गये थे

इस कृत्य के लिए सपा मुखिया से माफी मांगने की मांग की बाबा साहब के चेहरे के साथ अपना चेहरा जोड़ने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव दलित समाज का सम्मान नही सिर्फ वोट बैंक देख रहे है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सदैव शिक्षा, समानता, संविधान मूल्यो के लिए संघर्ष किया और अखिलेश यादव ने उनके नाम का राजनैतिक सौदा किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी तस्वीर को डॉ0 अंबेडकर के बराबर लगाना न सिर्फ अहंकार है बल्कि दलित समाज की भावनाओं के साथ किया गया एक निंदनीय खिलवाड़ है।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु जी ने कहा कि कदम कदम पर बाबा साहब और दलितो का अपमान करने वाले अखिलेश यादव अब बाबा साहब अंबेडकर बनने चले है अखिलेश यादव आप बाबा साहब के चरणो की धुल भी नही है बाबा साहब भारत के संविधान शिल्पी है विश्व के सबसे बडे़ विद्वान रहे है आपने बाबा साहब के आधे चित्र के साथ अपना आधा चित्र लगाकर उनका अपमान व महापाप किया है। तुरन्त माफी मांगो आपका पिडीए आपके साथ ही बेनकाब हो चुका है अब आप दलितो को भ्रमित नही कर सकते है।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कहा बाबा साहब कि आधी तस्वीर काटकर उसपर अपनी आधी तस्वीर लगाकर वे शायद दलित समाज को यह बताना चाहते है कि हम बाबा साहब के बराबर है, लेकिन उनके इस कृत्य से दलित समाज न सिर्फ आहत है बल्कि इसे अखिलेश यादव द्वारा जानबुझकर बाबा साहब का अपमान करने का कुत्सित प्रयास किया गया। जिस व्यक्ति ने समाज के हर व्यक्ति हर वर्ग को संविधान के माध्यम से सम्मान दिया जिनकी सोच पर भाजपा काम कर रही है वह बाबा साहब का अपमान भारतीय जनता पार्टी कत्तई बर्दाश्त नही करेगी।


सदर विधायक भूपेश चौबे, एमएलसी विनीत सिंह, नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित आयोग रामनरेश पासवान ने भी धरना प्रदर्शन को संबोधित किया।
धरना प्रदर्शन मे मुख्यरुप से पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, अजीत चौबे, धर्मवीर तिवारी, कृष्णमुरारी गुप्ता, संतोष शुक्ला, शंम्भू नारायण सिंह, अनूप तिवारी, विनय श्रीवास्तव, कमलेश चौबे,

बृजेश श्रीवास्तव, चांदप्रकाश जैन, राकेश पाण्डेय, नार सिंह पटेल, कुसुम शर्मा, पुष्पा सिंह, गुड़िया त्रिपाठी, दिलिप पाण्डेय, अनुपम तिवारी, धर्मवीर त्यागी, अशोक भारती, दिनेश भारती, आलोक रावत, संतोष भारती, अनुराग बंटी, अनिता भारती सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।























