सरकार के मंसा अनुरूप कार्य न करने वाले व शिथिलता बरते वाले आधिकारियों के रोके गए वेतन

HIGHLIGHTS

  • IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो की असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही किया जाएगी- DM
  • जिलाधिकारी ने सरकार के मंसा अनुरूप कार्य न करने व आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के भुगतान पर लगी रोक

सोनभद्र। जनपद में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप ससमय निस्तारण नही करने पर जनपद के सभी उप जिलाधिकारी, डीडीओ, डीपीआरओ, सभी बीडीओ और सभी तहसीलदारों, डीपीओ, ज्येष्ठ खान अधिकारी, कई थानों के थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों का अप्रैल माह के वेतन पर रोक लगाया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो की असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही किया जाएगी।

Advertisement

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कार्यालयाध्यक्ष नोडल आईजीआरएस को विभिन्न पत्रों के माध्यम से एवं आईजीआरएस पोर्टल किस तरह निस्तारण किया जाय कि असंन्तोषजनक फीडबैक न प्राप्त हो के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन कर अवगत कराया गया।

Advertisement

शिकायतो के निस्तारण को लेकर आपरेटर एवं लिपिक को शिकायत प्रकोष्ठ में बुलाकर समझाया गया किन्तु जन शिकायतों (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आन लाइन जिलाधिकारी संदर्भ में राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा शिकायतकर्ता से न तो सम्पर्क किया गया है और न ही स्थलीय सत्यापन हेतु भ्रमण किया गया है।

Advertisement

जिसके कारण असन्तोषजनक फीडबैक प्राप्त हो रहे है। शासन स्तर पर मात्र संतुष्ट फीडबैक पर ही जनपद की रैक निर्धारित की जाती है, जिस हेतु पोर्टल का अवलोकन किया गया, पोर्टल पर 01 अप्रैल 2025 से 25. अप्रैल, 2025 तक में 900 संदर्भों में से मात्र 385 संदर्भ संतुष्ट एवं 585 संदर्भ असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुए हैं। अधिकांश संदर्भों में न तो शिकायतकर्ता से सम्पर्क किया गया और न तो स्थलीय सत्यापन ही किया गया है, जिसके कारण असन्तोषजनक फीडबैक प्राप्त हुए है।

Advertisement

शासन स्तर पर मात्र संतुष्ट फीडबैक पर ही जनपद की रैक निर्धारित की जाती है, असन्तोषजनक फीडबैक केवल निर्धारित समय में निस्तारण करने एवं शिकायतकर्ता से वार्ता न करने के कारण आ रहे है, संदर्भों की सूची शिकायत प्रकोष्ठ से प्राप्त कर पुनः गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Advertisment

शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के दृष्टिगत आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने पर अधिशासी अभियन्ता, (प्रा०ख) लो०नि०वि०, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत पिपरी व रावर्ट्सगंज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ज्येष्ठ खान अधिकारी व खान निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता, जलनिगम (ग्रामीण), जिला प्रोवेशन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार घोरावल, सदर, ओबरा व दुद्धी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास,

Advertisement

जिला विकास अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, कोन, चोपन, बभनी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी, (पं०), उप जिलाधिकारी सदर, घोरावल, दुद्धी व ओबरा, प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष रावर्ट्सगंज, चोपन, पन्नूगंज, कोन, घोरावल, पिपरी, ओबरा, अनपरा, विन्ढमगंज, करमा, बीजपुर, म्योरपुर, रायपुर, दुद्धी, बभनी का माह अप्रैल के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगायी जाती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें