HIGHLIGHTS
- साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र द्वारा जय ज्योति इण्टर मीटिएट कॉलेज चुर्क में आयोजित की गयी, साइबर जागरूकता कार्यशाला
सोनभद्र। पुलिस महानिरीक्षक कानून/ व्यवस्था, उ0प्र0 के पत्र के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में साइबर अपराध के प्रति चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को प्रभारी साइबर क्राइम पुलिस थाना निरीक्षक सदानन्द राय व उनकी टीम उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, क0आप0 विकास मौर्या, का0 अखिलेश कुमार, का0 जीतेन्द्र कुमार,

का0 शैलेश विक्रम, म0का0 लक्ष्मी सिंह साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा जय ज्योति इण्टर मीडिएट कालेज चुर्क स्थित समस्त स्टाफ, छात्राएं एवं अन्य सदस्यगण के मध्य साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कालेज के अध्यापक एवं अन्य स्टाफ के साथ-साथ कालेज के छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। प्रभारी साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा साइबर अपराध व इनसे बचाव के तरीको पर विस्तृत चर्चा किया गया।

क0आप0 विकास मौर्या द्वारा मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करने, साइबर अपराध की वित्तीय शिकायत एवं सोशल शिकायत दर्ज करने एवं साइबर अपराध के शिकार न होने के तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। वही का0 जीतेन्द्र कुमार तथा का0 शैलेश विक्रम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हास्टअप, इंस्टाग्राम आदि पर होने वाले साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

म0का0 लक्ष्मी सिंह तथा का0 अखिलेश कुमार द्वारा अज्ञात विडियो कॉल के द्वारा साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सट्रार्शन जैसे अन्य गंभीर साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही साथ साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायतों के लिये हेल्पलाइन नं0-1930 अथवा http://www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने के बारे में बताया गया।




























