HIGHLIGHTS
- माध्यमिक विद्यालयों का समय बदला जाए- अशोक कुमार अवाक
सोनभद्र। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार अवाक ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव से माॅंग की है कि बेसिक शिक्षा विभाग के समान माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के समय में परिवर्तन किया जाए। प्रदेश महामन्त्री का कहना है कि वर्तमान समय में विशेषकर जब विद्यालय बंद होते हैं अर्थात अपराह्न 1:30 बजे अत्यधिक तापमान एवं लू का प्रचण्ड प्रकोप जारी है। इस स्थिति में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले ही इसको ध्यान में रखकर कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए समय बदल दिया। कई जिलों में जिलाधिकारी स्वत: संज्ञान लेकर माध्यमिक विद्यालयों के समय में परिवर्तन किए हुए हैं। इन सभी प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए अशोक कुमार अवाक ने माॅंग की है कि प्रदेश स्तर पर माध्यमिक विद्यालयों के समय में भी 20 मई तक के लिए परिवर्तन कर दिया जाए।






























