HIGHLIGHTS
- विश्व हिंदू परिषद ने जुलूस निकालकर आतंकवाद का पुतला दहन किया
सोनभद्र। आतंकवादियों की क्रूरता को लेकर पूरा देश उबाल मार रहा है। लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आतंकवादी जिस निर्दयता के साथ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की है उससे पूरा देश आक्रोशित है।

इस जघन्य अमानवीय कृत्य को लेकर देश में जगह जगह जनता द्वारा आक्रोश प्रदर्शन किया जा रहा है। जिले के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर में विश्व हिन्दू परिषद ने जुलूस निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दा बाद के नारे लगाये।

दिनांक 25 अप्रैल 2025 को तक़रीबन 6 बजे के करीब विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के बैनर एवं पोस्टर के साथ सैकड़ों लोगों ने नगर में रैली निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

लोगों ने जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे बाजी की साथ ही आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस अमानवीय हत्याकांड से समूचा देश एकजुट होकर पाकिस्तान पर हमला कर उसे सबक सिखाने की मांग कर रहा है। लोगों का कहना है कि रोज़ रोज़ की इस आतंकवादी घटनाओं से छुटकारा पाने के लिए अब पाकिस्तान से आर पार का युद्ध होना चाहिए।

अब लोग लाहौर और इस्लामाबाद में तिरंगा फहराना चाहते हैं। इस रैली में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी भाग लिया। इस जुलूस में सदर विधायक भूपेश चौबे, विनय श्रीवास्तव एवं अन्य महत्वपूर्ण नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। जुलूस रामलीला ग्राउंड से निकलकर बढ़ौली चौराहा स्वर्ण जयंती चौक पर आतंकवाद का पुतला दहन कर खत्म हुआ



























