HIGHLIGHTS
- ASP द्वारा की गई संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह द्वारा बढ़ौली चौराहा पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस के साथ वाहन चेकिंग अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चकिंग की गयी

तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर सही तरीके से चलने हेतु हिदायत दी गयी तथा इस सम्बंध में लोगों को जानकारी देते हुए जागरुक किया गया । इस क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना ड्राईविंग लाईसेंस, हेलमेट व नम्बर प्लेट सही न पाये जाने/सही तरीके से न लगाये जाने आदि प्रकरणों में चालान किया गया।






























