BJP जिला कार्यालय पर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विषयक विचार गोष्ठी हुआ सम्पन्न

HIGHLIGHTS

  • BJP जिला कार्यालय पर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विषयक विचार गोष्ठी हुआ सम्पन्न

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति विचार गोष्ठी सम्पन्न हुयी। गोष्ठी मे बतौर मुख्यअतिथि अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया व विशिष्ठ अतिथि के रुप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सुधीर हलवासिया मौजूद रहे।

Advertisement

गोष्ठी का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत ने किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि रामचंद्र कनौजिया ने कहा बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जीवन समतामूलक समाज के निर्माण के लिए समर्पित था

Advertisement

बंचितो दलितो और कोटि कोटि मानवों को अधिकार दिलाना उनका संकल्प था वे सामान्य मनुष्य नही बल्कि एक महामानव थे बाबा साहब का मिशन देश का मिशन है वह व्यक्ति का मिशन नही है भारत की मजबूती का मिशन है एकता और अखण्डता का मिशन है भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनाने का मिशन है,

Advertisment

बाबा साहब के संकल्पों को पूर्ण करने हेतु भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है। जिसमें प्रधानमंत्री जी के पहल पर देश के करोड़ो वंचितों के आत्मबोध, सशक्तिकरण और उनके सम्मान हेतु भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी से जुडे़ पांच स्थानो का पंचतीर्थ के रुप में विकसित किया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश के महू में बाबा साहब की जन्मभूमि, लंदन में डॉ0 अंबेडकर मेमोरियल बाबा साहब की शिक्षा भूमि,

Advertisement

नागपुर महाराष्ट्र बाबा साहब की दिक्षा भूमि, मुंबई महाराष्ट्र बाबा साहब की चैत्य भूमि, दिल्ली बाबा साहब की महापरिनिर्वाण भूमि को पंचतीर्थ के रुप में आज दुनिया में जाना जा रहा है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी लखनऊ में भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण जिसमें बाबा साहब की 25 फिट उंची प्रतिमा, पुस्तकालय, शोध केन्द्र,

Advertisement

अत्याधुनिक प्रेक्षागृह एवं संग्रहालय की स्थापना श्रमिकों एवं वंचितों के बच्चों की उत्तम शिक्षा हेतु सभी 18 मण्डल मुख्यालयों पर अटल आवासीय विद्यालय का संचालन डॉ0 भीमराव अंबेडकर छात्रावास योजना अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को शिक्षा मे सहायता के लिए छात्रावासों का पुननिर्माण और नवनिर्माण प्रदेश सरकार द्वारा कराया गया।

Advertisement

गोष्ठी को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सुधीर हलवासिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मोदी जी की सरकार ने बाबा साहब के विचारों की प्रेरणा से लगातार काम कर रही है, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार ने ऐसी कई योजनाएं शुरु की है जिनका मूल उद्देश्य अनुसूचित वर्ग का कल्याण है ताकि परंपरागत रुप से पिछड़े हुए इस वर्ग के लोग सबल बन सके उनके आत्म सम्मान मे वृद्धि हो और वे समाज और देश की प्रगति में बराबर के साझेदार बन सके।

Advertisement

बाबा साहब ने धारा 370 का उस समय पुरजोर विरोध किया था और उन्होने यह भी कहा था कि जब देश मे भ्रष्टाचार चरम पर हो जाये तो देश की करंसी को भी समय समय पर बदलते रहना चाहिए। आज उन्ही के विचारों को मोदी जी ने पूर्ण करके दिखाया है।

Advertisement

गोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहा कि बाबा साहब के पाथेय जिसकी परिकल्पना थी अन्त्योदय, आज बाबा साहब के नाम पर तमाम राजनीतिक दल अपनी रोटी सेंकते है और उनके सिद्धांतो उनकी परिकल्पना को भूल जाते है, विगत 70 सालों से देश में कांग्रेस की सरकार रही परन्तु बाबा साहब को भारत रत्न का सम्मान नही दे सकी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न देकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

Advertisement

गोष्ठी को संबाधित करते हुए जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के विजन को भारतीय जनता पार्टी की सरकार संकल्प के रुप मे लेकर काम कर रही है, प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रेरणा से स्वदेशी रुप से विकसित नये भुगतान एप्प (भीम एप्प) भारत इंटरफेस फॉर मनी का नाम भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ0

Advertisement

भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर रखा गया इस एप्प के माध्यम से सबसे गरीब व वंचित वर्ग के लोगो के व्यवसाय को प्रौद्योगिकी के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है इसी तरह से डबल इंजन की सरकार द्वारा अनेको योजनाएं अनुसूचित समाज एवं गरीबों के लिए समर्पित है।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल जी ने आये हुए अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया साथ ही विचार गोष्ठी में आये हुए सभी प्रबुद्ध लोगो का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

गोष्ठी में मुख्यरुप से पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, पूर्व सांसद रामशकल जी, नरेन्द्र कुशवाहा, नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे, अशोक कुमार मौर्या, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निषाद, नागेश्वर गोंड, सरजू बैसवार, अमरेश चेरो, सुषमा गोंड, ज्योति खरवार, कैलास बैसवार, पन्नालाल पासवान, पुष्पा सिंह, ओमप्रकाश यादव, कमलेश चौबे, बृजेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, आलोक सिंह, बीएन गुप्ता, कुसुम शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें