HIGHLIGHTS
- नगर में लगे होडिंग पोस्टर नपा प्रशासन ने हटवा
- प्लास्टिक के खिलाफ चला अभियान 22 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त
सोनभद्र। जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र के क्षेत्र में लगे अवैध होर्डिंग, बैनर पोस्टर व प्लास्टिक के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन द्वारा रविवार को अभियान चलाया गया, इस दौरान 27 दुकानों पर छापे मारी में लगभग 22 किलोग्राम प्रतिबंन्धित पॉलिथीन जब्त करते हुए सम्बन्धितों को नोटिस दी गई।

अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर रविवार को विशेष अभियान चलाकर जनपद सोनभद्र के सभी नगर निकायों द्वारा अवैध होर्डिंग /बैनर / पोस्टर आदि को हटाया गया। इसके साथ ही प्रतिबंन्धित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाकर नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा नगर में 27 दुकानों पर छापेमारी करते हुए लगभग 22 किलोग्राम प्रतिबंन्धित पॉलिथीन जब्त किया गया तथा सम्बन्धित दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना वसूली हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।


ईओ श्री यादव ने बताया कि चट्टी चौराहों पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाया गया था जिसके खिलाफ अभियान चलाकर उतरवा दिया गया और संबंधितों को भी अवगत करा दिया गया कि आगे से लगवाने से पहले नगर पालिका प्रशासन द्वारा परमिशन लेकर बैनर पोस्टर लगवाएं।

इस मौके पर जेड़ मनीष कुमार, सुजीत कुमार, संत सोनी, अजीत सिंह, सूरज कुमार, विमलेश कुमार सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।



























