HIGHLIGHTS
- शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर की मूर्ति, तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात, स्थापित की जा रही नई मूर्ति
- रायपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में शनिवार की रात
सोनभद्र। शरारती तत्वों ने डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी। रविवार की सुबह जब मूर्तिस्थल पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो गर्दन का हिस्सा गिरा देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। कुछ देर में ही जहां मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

वहीं, हंगामे की स्थिति बनती देख किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने प्रकरण में कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर नाराजगी जता रहे लोगों को शांत कराया। घटना को लेकर गांव में किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाए, इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं, मूर्ति स्थल पर डा. अंबेडकर की नई मूर्ति स्थापना का कार्य कराया जा रहा है।

बताते हैं कि रायपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 28 फरवरी 1995 को डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक प्रतिवर्ष इस स्थल पर अंबेडकर का जयंती समारोह भी मनाया जाता है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह कुछ ग्रामीणों की नजर आंबेडकर की मूर्ति की तरफ गई तो, वह मूर्ति को क्षतिग्रस्त देख अवाक रह गए।

ग्रामीणों के मुताबिक मूर्ति स्थल पर सिर्फ धड़ का हिस्सा मौजूद नजर आ रहा था। गर्दन से उपर का हिस्सा नीचे गिरा पड़ा था। नाराजगी जता रहे लोगों का आरोप था कि किसी ने रात में जानबूझकर मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी है।

प्रकरण में तत्काल मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की गई। जानकारी पाकर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक रायपुर की तरफ से मामले में कड़ी कार्रवाई और नई मूर्ति लगवाने का भरोसा दिया गया, तब जाकर नाराजगी जता रहे ग्रामीण शांत हुए।


अंबेडकर जयंती पखवारे के समय हुई घटना ने मचाया हड़कंप
एक तरफ जहां भाजपा सरकार आंबेडकर जयंती के उपलब्ध में 28 अप्रैल तक हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम, पर जयंती उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ, रायपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया ग्राम पंचायत में डॉ आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आने के बाद, रविवार को खासी हड़कंप की स्थिति बनी रही। नाराजगी जता रहे ग्रामीणों को शांत कराने में भी पुलिस को खासी मशक्कत की स्थिति से गुजरना पड़ा।

मामला दर्ज कर की जा रही कार्रवाईः क्षेत्राधिकारी
क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था। उनके बारे में पता लगवाया जा रहा है। प्रकरण में मामला दर्ज करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की छानबीन के लिए सर्विलांस की टीम लगाई गई है।
























