HIGHLIGHTS
- नौगढ़ में फर्जी डॉक्टरों पर प्रशासन का शिकंजा, दो अवैध अस्पताल सील
नौगढ़: चकरघट्टटा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में फर्जी डॉक्टरों पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है। एसडीएम दिव्या ओझा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व टीम और पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई में दो अवैध अस्पतालों -आफताब क्लिनिक और डॉ. एम. अंसारी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।

समाधान दिवस में एसडीएम को बताया गया कि चकरघट्टट्टा थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी मेडिकल डिग्री या रजिस्ट्रेशन के इलाज कर रहे हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने जांच का आदेश दिया।

नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव और एआरओ जयप्रकाश ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। जब अस्पताल संचालकों से रजिस्ट्रेशन पेपर मांगे गए, तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। स्थिति को देखते हुए दोनों अस्पतालों के कमरों को ताले लगाकर सील कर दिया गया

एसडीएम दिव्या ओझा ने कहा कि इलाके में फर्जी डॉक्टरों की कोई जगह नहीं है। एक हफ्ते के भीतर वैध कागजात न मिलने पर एफआईआर दर्ज होगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम में लगातार छानबीन करेंगी।

एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद इलाके के अन्य झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। कई ने अपने बोर्ड और क्लिनिक हटाने शुरू कर दिए हैं। एसडीएम की यह सख्ती आने वाले समय में झोलाछापों के लिए चेतावनी बनकर सामने आई है।



























