HIGHLIGHTS
- पार्दर्शिता के साथ हो सोशल आडिट
- कार्यों का हो स्थलीय सत्यापन
बभनी, सोनभद्र। सोशल आडिट टीम के सदस्यों का इंट्री कांन्फ्रेंस बैठक शनिवार को ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुआ।
विकास खण्ड बभनी के ब्लाक सभागार में सोशल आडिट टीम के सदस्यों का डाटा इंट्री कांन्फ्रेंस की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिला क्वआर्डिनेटर राजेन्द्र प्रसाद ने किया। बैठक में ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, सहित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई। जिला क्वार्डिन्टेर ने कहा कि सोशल आडिट में कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। कार्यस्थल पर बोर्ड लगा हो। ग्राम पंचायत के एम आई एस की पड़ताल करें।

उन्होंने कहा कि निदेशालयका निर्देश है कि सोशल आडिट कार्य पार्दर्शिता सहभागिता एवं जवाब देही के साथ किया जाए। सोशल आडिट कार्य के लिए टीम को रवाना भी किया गया।

शनिवार से विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में सोशल आडिट प्रारम्भ किया गया। तीन दिन भ्रमण के बाद चौथे दिन सार्वजनिक स्थान पर आडिट कार्य सम्पन्न किया जायेगा। सोशल आडिट 19 अप्रैल 11 जून तक सम्पन्न होगा।

बैठक में ब्लाक क्लार्डिनेटर रीता देवी एवं आषुतोष कुमार पाण्डेय, बी आर पी अशोक दूबे, रामजनम एवं रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी, सोशल आडिट के सदस्य मौजूद रहे।



























