HIGHLIGHTS
- बीईओ के औचक निरीक्षण में विद्यालय मिले बंद, कार्यवाई की हुई संस्तुति
म्योरपुर, सोनभद्र। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र मुकुल आनंद पाण्डेय द्वारा लगातार सघन अभियान चला कर विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं जिसके क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार द्वारा शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।

जहां पर तीन विद्यालय बंद मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं उन विद्यालयों के समस्त स्टाफ के विरुद्ध कड़ी कारवाई हेतु पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को प्रेषित किया गया।मिली जानकारी के अनुसार बीईओ द्वारा किरबिल प्रथम का निरीक्षण 8:15 बजे किया गया जहां विद्यालय बंद पाया गया।

विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती शीला एवं शिक्षा मित्र राम प्रसाद अनुपस्थित पाए गए वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय किरबिल- द्वितीय 8:25 तक बंद पाया गया जहां सहायक अध्यापक रामाश्रय यादव अनुपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय बनमहरी 9:05 तक बंद पाया गया जहां सहायक अध्यापक नीलमणि मिश्र, कृष्णा चौरसिया,हामिद मेराज,रविन्द्र कुमार सिंह एवं सुनील कुमार शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।

इसके अलावा अन्य विद्यालयों के निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई जिसके क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने अध्यापकों को निर्देशित किया कि सभी लोग हाउस होल्ड सर्वे कर, घर-घर जा कर कर,अभिभावक संपर्क कर एवं गांव के सम्मानित एवं जागरूक व्यक्तियों तथा एसएमसी के सदस्यों का सहयोग लेकर नामांकन अभियान में तेजी लाएं जिससे परिषदीय विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा नामांकन हो।

अध्यापक अपने दायित्व को समझते हुए समय से नियमित विद्यालय जाएं एवं बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करें। एमडीएम का संचालन गुणवत्तापूर्ण किया जाए।भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों में पानी की समुचित व्यवस्था हो एवं बच्चे छाया में ही रहें इसका ध्यान रखा जाए। जिन विद्यालयों में पानी की समस्या है वे लिखित रूप में अवगत करा दें जिससे समय से समाधान कराया जा सके।



























