HIGHLIGHTS
- बारह वर्ष बाद भी छात्राओं को कालेज शिक्षा की सुविधा नहीं
- उच्च शिक्षा के लिए भटक रही छात्राएं
बभनी, सोनभद्र। विकास खण्ड बभनी के पोखरा ग्राम पंचायत में तीन मंजिला राजकीय डिग्री कालेज बारह वर्ष बाद भी खुलने की बाट जोह रहा है। जबकि मुख्यमंत्री द्वारा भवन का लोकार्पण दो वर्ष पहले कर दिया गया। बावजूद निर्माण एजेंसी और विभाग की लापरवाही के कारण आज तक भवन शिक्षा विभाग को हैण्ड ओवर नहीं किया गया।

जबकि शासन स्तर से विद्यालय में प्राचार्य की नियुक्ति भी कर दी गई। अब ग्रामीण और छात्र विद्यालय खुलने की बाट जोह रहे हैं। विकास खण्ड बभनी से पचास किलोमीटर दूर दुद्धी में राजकीय डिग्री कालेज है। बभनी के पोखरा में बने डिग्री कालेज माडल डिग्री कालेज के रूप में बनाया गया है जिसमें गणित विज्ञान सभी विषयों की पढ़ाई होंगी। डिग्री कालेज के प्रारम्भ होने से खास तौर पर छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।

और दूरी के कारण घर बैठ रही छात्राएं भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएगी। विगत कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी ने विद्यालय दौरा कर भवन को हैण्ड ओवर करने का निर्देश दिया था। विद्यालय में प्राचार्य की तैनाती भी कर दी गई है प्राचार्य डा रामसेवक यादव ने बताया कि कर्मचारियों के अभाव में विद्यालय संचालन नहीं हो पा रहा। आगे शासन के निर्देश का इन्तजार है।





























