HIGHLIGHTS
- सरकारी जमीन पर बाबा साहेब की मूर्ति लगा कब्जे का प्रयास, प्रशासन ने कराया खाली
- बिना परमिशन स्थापित की मूर्ति हुआ विवाद छावनी में तब्दील पुलिस फोर्स
- सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धोबही गांव का मामला
- ग्राम प्रधान के घर से लाया गया निर्माण सामग्री
- राजस्व टीम व पुलिस करी रही है मामले की जांच

सोनभद्र। जनपद में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धोबही में सोमवार की सुबह बैगर सरकारी अनुमति के डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर दो गुटों में विवाद उत्पन्न हो हो गया, जिसकी सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस व पीएसी के भारी फोर्स की मौजूद काफी समझाने बुझाने के बाद मामले को शान्त कराया।

जानकारी के अनुसार गांव में एक ब्राह्मण परिवार के घर के समीप खाली पड़ी सरकारी भूमि पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। सूत्रों की माने तो ग्राम प्रधान की उकसाने पर ग्रामीणों द्वारा सरकारी जमीन को कब्जाने के लिए बाबा साहेब की प्रतिमा लगाई जाने लगी। इसके लिए ग्राम प्रधान द्वारा मटेरियल भी उपलब्ध कराया गया।

वही मौके पर पहुंचे तहसीलदार सदर अमित सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर लोग डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाकर कब्जा करने के फिराक में थे जिसे खाली करा दिया गया है और मौके पर स्थिति सामान्य है।

इस मामले में एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के मूर्ति स्थापित की गई थी जिसको हटा दिया गया है आपस में मिलजुल कर बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है मामले की जांच को दिशा निर्देशित किया गया है।



























