HIGHLIGHTS
- गायकों ने सोहर, गीत और सुंदर भजन प्रस्तुत की दी प्रस्तुति
- मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा की गई हनुमान जी की भव्य संध्या आरती

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार की देर शाम को सीएमओ कार्यालय के पास स्थित श्री संकट मोचन मंदिर परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके पूर्व मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा हनुमान जी की भव्य संध्या आरती की गई। जिसमे भारी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहें।

वही भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक सुरज गुप्ता, छोटू शुक्ला व निशा कश्यप, दिलकश भारती ने हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर सोहर, गीत और सुंदर भजन प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर वहां उपस्थित भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे। भजन गायको के साथ आर्गन पर आरुणि मिश्रा, ऑक्टो पैड पर अनुपम, ढ़ोलक पर अखिलेश, ढोल पर प्रिंस ने संगत किया।

वहीं आकाश गुप्ता, अमित गुप्ता, शिवानी शरद द्वारा हनुमान जी सहित विभिन्न झाकियां प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर लक्ष्मण केसरी द्वारा भंडारे का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम का समापन भक्तों में प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर व्यवस्थापक डूंगर अग्रवाल, शुभम मोदनवाल, शिवा पांडे, अशोक हिमांशु केतन, राहुल देवानंद, सचिन बच्चा पाठक अरुण पाठक रामनरेश देव, आत्मा राम पांडे रमाशंकर शुक्ला, शिवपूजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।





























