HIGHLIGHTS
- रितु जालान बनी मारवाड़ी सोन महिला शाखा की नई अध्यक्ष

सोनभद्र। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा के नए सत्र 2025 -26 की पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को नगर के रामलीला मैदान स्थित बांके बिहारी मंदिर पर हुआ।

इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा की अध्यक्ष प्रतिभा कानोडिया ने जानकारी दी की सत्र 2025 -26 के लिए सर्वसम्मति से रितु जालान को अध्यक्ष, रंजना अग्रवाल को सचिव एवं दीप्ति केडिया को कोषाध्यक्ष चुना गया।

अध्यक्ष प्रतिभा कानोडिया द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया और शपथ ग्रहण कराया गया। मंच के सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम में ज्योति शर्मा, अनीता थर्ड, अनीता कानोडिया, सुनीता सर्राफ , एकता केजरीवाल, पूनम खेतान, सुमन केजरीवाल आदि मंच के सदस्य मौजूद रहे।





























