HIGHLIGHTS
- गायकों ने सोहर, गीत और सुंदर भजन प्रस्तुत की दी प्रस्तुति
- मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा श्री राम की गई भव्य संध्या आरती

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। श्री रामनवमी पर रविवार की देर शाम को सीएमओ कार्यालय के पास स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर में श्री राम जन्म उत्सव के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके पूर्व मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा श्री राम की भव्य संध्या आरती की गई। जिसमे भारी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहें।

वही भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक भैया लाल पाठक, दिवाकर पांडे,दिलकश भारती, सूरज गुप्ता व वैभव ने ने श्री राम के जन्म उत्सव के अवसर पर सोहर, गीत और सुंदर भजन प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर वहां उपस्थित भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे। भजन गायको के साथ बैंजो पर शिवकुमार, ढोलक पर रामधर ने संगत किया।

इस अवसर पर मंदिर के पूजारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म अयोध्या में राजा दशरथ के यहां हुआ था। हिंदू धर्म में राम नवमी के त्योहार का विशेष महत्व होता है। इस दिन घरों और मंदिरों में भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन की जाती है। रामनवमी का पर्व प्रभु राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

वहीं कार्यक्रम का समापन भक्तों में प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर व्यवस्थापक डूंगर अग्रवाल, शुभम मोदनवाल, शिवा पांडे, अशोक हिमांशु केतन, राहुल देवानंद, सचिन बच्चा पाठक अरुण पाठक रामनरेश देव, आत्मा राम पांडे रमाशंकर शुक्ला, शिवपूजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।




























