HIGHLIGHTS
- ओवरब्रिज के नीचे होगा सौंदर्गीकरण, नगर को मिलेगी नई पहचान : विनय श्रीवास्तव
सोनभद्र। नगरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास के प्रयासों से जिले में ओवरब्रिज के नीचे सुंदरीकरण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। चंडी तिराहे से कीर्ति पाली अस्पताल तक बने ओवरब्रिज के नीचे फैली गंदगी, दुर्गंध और कचरे से उपजने वाली बीमारियों को देखते हुए नगन अध्यक्ष ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर इस क्षेत्र के सौंदर्याकरण का प्रस्ताव रखा था, जिसे प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है।

स्वीकृत योजना के तहत होंगे ये कार्य नगर अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित योजना में ओवरब्रिज के नीचे इंटरलॉकिंग ईंटें बिछाने, राहगीरों के बैठने के लिए बेंच लगाने और स्ट्रीट फूड दुकानों के आवंटन जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।। पहल से न केवल क्षेत्र साफ-सुथरा और आकर्षक बनेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

खनिज न्यास निधि से होगा वित्तपोषण यह परियोजना खनिज न्यास निधि (DMF) के तहत लागू की जाएगी। जिलाधिकारी ने नगर अध्यक्ष को सूचित किया है कि इस प्रस्ताव को खनिज न्यास निधि की अगली शासी बैठक रखा जाएगा। यदि परिषद की स्वीकृति मिलती है, तो लगभग तीन किलोमीटर लंबे इस ओवरब्रिज के नीचे सौंदर्याकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।


स्थानीय जनता ने की सराहना इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है। उन्होंने नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास के प्रयासों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि यह योजना जल्द ही धरातल पर उतरेगी। इससे न केवल नग की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि स्वच्छता और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा। अब सभी की निगाहें आगामी शासी बैठक पर टिकी हैं, जहां इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा



























