HIGHLIGHTS
- नवरात्रि के प्रथम दिन मां शीतला का सजा दिव्य दरबार, भक्तों ने किया दर्शन पूजन
- नगर के दुर्गा मंदिर, कड़े मां शीतला मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में भक्तों की दिखी भारी भीड़

सोनभद्र। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन सोनभद्र नगर के मुख्य चौराहे पर अवस्थित मां शीतला धाम का दिव्य दरबार सज गया। रविवार को नवरात्रि शुरू होते ही मंदिर में भक्तों का ताता लग गया है। इस धाम में भोर के 5:00 बजे से ही भक्तों का ताता लगाना शुरू हो गया था। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर पूर्ण मंगल की कामना की।

बता दें कि जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र नगर) नगर के मुख्य चौराहे पर अवस्थित शक्ति पीठ मां शीतला का धाम श्रद्धालुओं, भक्तों के आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां आने वाले हर भक्तो की मन्नते पूरी होती।

वर्तमान समय में इस मंदिर के प्रधान पुजारी प्रशांत कुमार शुक्ला एवं राहुल शुक्ला मां की सेवा कर रहे हैं। नव दिवसीय भक्तिमय पर्व के अवसर पर शक्तिपीठ मां शीतला के धाम में शाम को होने वाली भव्य आरती में स्थानीय भक्तजन भाग लेते हैं और जिला प्रशासन सोनभद्र द्वारा भक्तों की सुरक्षा, यातायात की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा सुनिश्चित कराई जाती है।
इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष विजय कुमार जैन, पूजारी प्रशान्त शुक्ला, राहुल शुक्ला, अंकित केजरीवाल, सरोज केशरी सहित भारी संख्या मे भक्तगण उपस्थित रहे।





























