HIGHLIGHTS
- अखाड़ा समिति के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ किया मां दुर्गा व मां शीतला का आह्वान
सोनभद्र। रविवार को चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन श्री राम दरबार अखाड़ा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा सोनभद्र नगर के प्रमुख मंदिर शक्तिपीठ मां शीतला मंदिर व प्राचीन मां दुर्गा मंदिर पर ढोल नगाड़ों के साथ माता का आह्वान कर माता से आशीर्वाद मांगा गया कि 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी भव्य तरीके से मनाई जाए। इस कार्यक्रम में श्री राम दरबार अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, महामंत्री, संरक्षक सदस्य सहित सभी कार्यकर्ताओं ने माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाई।

इस अवसर पर धर्मवीर तिवारी, प्रमोद गुप्ता, आनंद मिश्रा, मनोज जालान, मनीष खंडेवाला, राजेश सोनी, विनोद सोनी, प्रकाश श्रीवास्तव, श्याम उमर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






























