HIGHLIGHTS
- अजीत जायसवाल को पुनः मिला भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष का दायित्व
- भारत विकास परिषद शाखा सोनभद्र का वार्षिक चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न
सोनभद्र। सोमवार को भारत विकास परिषद शाखा सोनभद्र का वार्षिक चुनाव कार्यक्रम का आयोजन आर्यन अकादमी, राबर्ट्सगंज परिसर में किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन संस्थापक शाखा अध्यक्ष अजीत जायसवाल एवम वर्तमान प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख गौरव अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि – काशी प्रांत के संगठन मंत्री ऋषि शुक्ला का स्वागत करके किया।

तत्पश्चात मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक ऋषि शुक्ला ने भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर चुनाव की प्रक्रिया का संचालन प्रारंभ किया। जिसमे आगामी सत्र वर्ष 25–26 के लिए बतौर अध्यक्ष पुनः अजीत जायसवाल, सचिव डॉक्टर अंजली विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता व संयोजिका चित्रा जालान को सर्वसम्मति से दायित्व ग्रहण कराया गया।

वहीं धन्यवाद ज्ञापन शिवम सर्राफ ने किया। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित व्यवसायी वर्ग और विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रमुख प्रभुत्व वर्ग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में संदीप जायसवाल शरद, प्रीतम, शिवम, कुणाल, सतेंद्र, बलविंदर सिंह, राजा, गौरव केशरी, मनोज जायसवाल, अभयराज, विनीता, अरुणा, मालती, वीना गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।





























