HIGHLIGHTS
- गैस टैंकर से 898 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
- पंजाब से शराब लेकर झारखण्ड जा रहा था
- पुलिस ने पंजाब के जालंधर से टैंकर में छिपाकर लाई जा रही शराब को पकड़ा

सोनभद्र। इंडियन ऑयल के टैंकर में पंजाब के जालंधर से बिहार ले जाई जा रही 898 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने रविवार को हिंदुआरी तिराहे के पास से पकड़ा।
पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि टैंकर में जहरीली गैस है। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो ड्राइवर ने टैंकर का गेट खोला। अंदर 898 पेटी अवैध ब्रांडेड शराब देखकर पुलिस भौचक्की रह गयी।

पुलिस ने पंजाब के रहने वाले टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। टैंकर समेत बरामद माल की कीमत एक करोड़ दस लाख रुपये है।

इंडियन ऑयल के टैंकर में छुपाकर ले जा रहे थे शराब : एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि टैंकर का इनवॉइस चेक किया गया तो शक हुआ। गैस टैंकर का टैक्स इनवॉइस इंडियन ऑयल टर्मिनल कारपोरेशन, अमृतसर बाईपास जालंधर पंजाब से झांसी के लिए बना हुआ था।

जबकि सोनभद्र से लगा कोई भी रास्ता झांसी को नहीं जोड़ता है. टैंकर की तलाशी ली गई तो 898 पेटी में भरा हुआ लगभग 80000 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस मामले में जालंधर और बिहार के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

जालंधर से किया गया था लोड : एडिशनल एसपी ने बताया कि इस शराब को जालंधर से लोड करके सोनभद्र- झारखंड के रास्ते होते हुए बिहार ले जाना था. लेकिन सटीक मुखबिरी के चलते पूरा का पूरा माल पकड़ लिया गया है.

एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि पहले भी इस रूट से बिहार के लिए शराब की तस्करी होती रही है. पुलिस की सख्ती के चलते बीच में बंद हो गई थी, लेकिन अब तस्करों ने फिर से काम शुरू कर दिया है.

कोड वर्ड में बात कर रहा था ड्राइवर : पुलिस ने टैंकर चालक जगमाल सिंह पुत्र भैराराम निवासी जिला बालोतरा राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है. वाहन मालिक राजेश पुत्र बाबूलाल निवासी बाड़मेर राजस्थान की तलाश की जा रही है.

पुलिस इस मामले में झारखंड के रांची निवासी एक व्यक्ति को तलाश कर रही है, जिससे टैंकर ड्राइवर व्हाट्सएप चैट और कोड वर्ड भाषा के माध्यम से गंतव्य तक शराब पहुंचाने की बात कर रहा था. राबर्ट्सगज पुलिस को 25000 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.
























