HIGHLIGHTS
- सोनभद्र की पूजा को मिला मेकअप कलर प्लेयर व एजुकेटर टाइटल अवॉर्ड

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज की रहने वाली पूजा सेठ ने अपने हुनर और मेहनत से मेकअप इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया है। उन्हें भारत का पहला मेकअप कलर प्लेयर और एजुकेटर अवॉर्ड प्रदान किया गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर के हाथों अवॉर्ड उन्हें उनकी अद्वितीय मेकअप तकनीकों, रंगों के अनूठे संयोजन और शिक्षण में उनके योगदान के लिए दिया गया है। पूजा ने सौंदर्य क्षेत्र में कई सालों की मेहनत और समर्पण के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। वह न केवल एक कुशल शिक्षिका है बल्कि एक प्रसिद्ध आर्टिस्ट भी है और इस क्षेत्र के नए टैलेंट को बच्चो में प्रशिक्षित करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

व उनके द्वारा सिखाई गई आधुनिक और ट्रेंडिंग मेकअप तकनीकें कई नवोदित मेकअप आर्टिस्ट्स के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद पूजा ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व और खुशी का क्षण है।

मैंने हमेशा रंगों के साथ खेला है चाहे वो कैनवस पर हो या मेकअप पर कुछ नया और क्रिएटिव करने की कोशिश की है और इस सम्मान से मेरा आत्मविश्वास और भी बढ़ा है।

आगे भी इस क्षेत्र में नवाचार करती रहूंगी और नवोदित कलाकारों का मार्गदर्शन करती रहूंगी, जो कि युवाओं के स्वरोजगार में अहम भूमिका निभाएगा। पूजा सेठ की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले में खुशी का माहौल है।



























