HIGHLIGHTS
- खुले में बिकने वाले समान और बंद पैकेट की अवधि देख कर ही करे सेवन
- जिला खाद्य निरीक्षक ने शिक्षा निकेतन के छात्रों को किया जागरूक
सन्तोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को जिला खाद्य अधिकारी बी० एस मंगल मूर्ति सिंह ने खान पान और अच्छी सेहद को लेकर जागरूक किया और छात्रों को खुले में खाद्य वस्तुओं से परहेज रखने और बंद पैकेट वाले खाद्य वस्तुओं की तारीख देख कर ही उपयोग करने का आह्वान किया।श्री सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि रंग मिश्रित मिठाई,चांदी वर्क से परहेज करें।उन्होंने गुणवत्ता परखने की जानकारी भी दी।

और कहा कि अखबार में रख कर खाद्य वस्तुओं के सेवन से बचे और गुत्था हुआ आटा फ्रिज में कतई ना रखें इसके कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। गुणवत्ता की पहचान बताते हुए कहा कि रंगीन हल्दी को धो ले तब पिसाई करे।शहद नकली है या शुद्ध इसके लिए शर्ट पर रखने तो बहेगा और नकली शोख लेगा।पपीता के बीज मिश्रित काली मिर्च की पहचान भी बताई।

उन्होंने दूध में पानी मिला है इसकी परख भी बताई। कहा कि अच्छी सेहद के लिए खुद जागरूक रहे।
उन्होंने दुद्धी में जेपी सर्वोदय विद्यालय और म्योरपुर बभनी कस्तूरबा विद्यालय के छात्रों को भी जागरूक किया और खाद्य संग्रही का सैंपल लिया।





























