HIGHLIGHTS
- हर साल स्कूलों में हो रही फीस की बढ़ोतरी से अभिभावक परेशान
- पुस्तकों ,कॉपी ,किताब के नाम पर भी भारी रकम की हो रही वसूली
विनय कुमार श्रीवास्तव
.
सोनभद्र। शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय राष्ट्रीय संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व में बढ़ती स्कूल फीस व मनमानी पुस्तक के दाम की बढ़ोतरी को लेकर अपर जिलाधिकारी के नाम से ज्ञापन दिया गया जिसको उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज ने लिया।

संबंधित ज्ञापन में जिला अध्यक्ष एनएसयूआई सोनभद्र ने कहा कि देखा जाए तो हर साल ही जनपद में चल रहे विद्यालयों में, डिग्री कॉलेज में फीस बढ़ती जा रही है आम जनमानस जहां एक और महंगाई से त्रस्त है वहां बच्चों की शिक्षा को लेकर उसे और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जहां एक ओर एडमिशन के नाम पर पैसा लिया जाता है वह दूसरी ओर फीस के नाम पर हर साल बढ़ोतरी होती चली जा रही है , साथ में विद्यालय में चल रहे पुस्तकों पर भी दाम का अंकुश नहीं
है ।

जिससे हर वर्ग के लोगों पर जीवन अच्छा खासा प्रभाव पड़ रहा है शिक्षा महंगी हो जाने के कारण कई अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में असमर्थ होते जा रहे हैं । छात्र संगठन द्वारा छात्रों के भविष्य को देखते हुए अपर जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया गया कि विद्यालयों की मनमाना फीस बढ़ोतरी/ काफी किताब के मूल्य पर अंकुश लगाते हुए इसका एक मानक तय किया जाए जिससे अभिभावक बच्चों को उचित शिक्षा दिलवा सके और देश का भविष्य शिक्षित हो सके।

छात्र नेता संदीप ने कहा कि हर साल चाहे वह एलकेजी के बच्चों हो चाहे वह ग्रेजुएशन के बच्चों की शुल्क बढ़ोतरी से मध्यम परिवार के ऊपर बहुत आघात पहुंच रहा है जिसे जीवन यापन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है, छात्र नेता सौम्य सोनकर
ने कहा कि आए दिन कापी किताबों के दाम बढ़ोतरी के कारण भाजपा शासन में शिक्षा भी ग्रहण करना मुश्किल होता जा रहा है ,ज्ञापन में उपस्थित रहने वालों में दिव्यांशु कुमार, अमन पण्डित , राहुल मदेशिया , संदीप रहे ।




























