HIGHLIGHTS
- अनिल सिंह के मुख्यआतिथ्य में हुई बीजेपी चोपन मण्डल की बैठक
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक चोपन मण्डल के श्याम लॉज प्रांगण मे सम्पन्न हुयी। बैठक मे बतौर मुख्यअतिथि भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर जिला प्रभारी अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। बैठक मे आगामी कार्यक्रम की चर्चा कर योजना बनायी।

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता व संचालन जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि अनिल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुशासन सुरक्षा जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के 8 वर्ष पूर्ण पर 24 मार्च से 14 अप्रैल तक पार्टी द्वारा कई तरह के कार्यक्रम/अभियान आये हुये जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना ही लाभार्थी मेला घर घर सम्पर्क अभियान स्थापना दिवस प्रदर्शनी, विकास गोष्ठी, बाइक रैली जैसे कुल 10 कार्यक्रम होेने है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 वर्षाे मे बहुत सारी जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस के विकास को तेजी से बढ़ाया है पहले की सरकारो मे योजना बनती जरुर थी लेकिन आम जनता तक पहुंचती नही थी। केवल कागज पर खानापूर्ति किया जाता था। आज केन्द्र व राज्य की सरकार लगातार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कहा कि जितने भी कार्यक्रम पार्टी द्वारा आये हुए है सभी को सफल बनाने के लिए अभियानों के संयोजक व सह संयोजक बनाये गये है। सभी लोगो मण्डलों से लगातार सम्पर्क करके सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच मे जाकर चर्चा करनी है। इसके लिए टीम बनाकर कार्य करना है। बैठक मे आये सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, जिला पदाधिकारी सहित सबका आभार प्रकट करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।

बैठक मे मुख्यरुप से जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, अनिल सिंह गौतम, रंजना सिंह, अशोक मौर्या, संतोष शुक्ला, शंम्भू नारायण सिंह, कैलास बैसवार, शारदा खरवार, बीएन गुप्ता, अमरेश चेरो, अनूप तिवारी, यादवेन्द्र द्विवेदी, सरजू बैसवार, पुष्पा सिंह, मण्डल अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, सरजू बैसवार,

नार सिंह पटेल, अनिल सिंह, प्रसन्न पटेल, कमलेश चौबे, नागेश्वर गोंड, संजीव तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, मनीष अग्रहरी, महेश्वर खरवार, रजनीश रघुवंशी, अतुल पाण्डेय, गुडिया तिवारी, राजबहादुर सिंह सहित सभी जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी उपस्थित रहे।


























