HIGHLIGHTS
- पत्नी ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सोनभद्र। जिले में दो महीने पहले हुए व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है. करमा थाना क्षेत्र के पथरहिया गांव निवासी व्यक्ति की 21 जनवरी की रात्रि में सड़क के किनारे लहुलुहान अवस्था में मिला था. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से पूरे मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शनिवार को हत्या का खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है.

एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 25 जनवरी को करमा थाना क्षेत्र के सरंगा गांव के पास सड़क के किनारे दूध बेचने वाले रामनरेश का शव लहूलुहान अवस्था में मिला था. रामनरेश की सुनीता देवी ने हत्या की तहरीर थाने में दी थी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य से पता चला कि पत्नी सुनीता का ही हाथ है.

छानबीन के दौरान पता चला कि रामनरेश का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था. इसको लेकर रामनरेश अपनी पत्नी सुनीता को मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था. पिछले तीन वर्षों से रोजाना रामनरेश अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. रामनरेश से पीछा छुड़ाने के लिए सुनीता देवी ने अपने दामाद आलोक यादव से संपर्क किया और 50 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या कराने के लिए कहा.


इसके बाद आलोक ने अपने साथी अंकित कुमार, संदीप कुमार,अजीत उर्फ गोलू, और मयंक कोल को भी हत्या की साजिश में शामिल कर लिया. साजिश के तहत रामनरेश जब 25 जनवरी घर लौट रहा था तभी, आलोक ने अपने साथियों के साथ लोहे की रॉड और साइकिल चैन से हमला कर दिया था. जिससी वजह से रामनरेश लहुलुहान होकर गिर पड़ा था और मौत हो गई थी.एएसपी ने बताया कि सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लोहे की रॉड, साइकिल की चेन, मोबाइल फोन और बाइक बरामद किया है. हत्या के लिए दिए गए 50 हजार रुपये में से पुलिस ने 15000 बरामद कर लिए हैं.

एडिशनल एसपी ने बताया कि सुनीता देवी का दामाद आलोक यादव मोबाइल से अपनी सास से घटना के संबंध में बात करता था, जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने पूरा राज उगल दिया. पकड़े गए लोगो में एक नाबालिग भी शामिल है. इन सभी का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है. इन्होंने पहली बार हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना के पीछे के कारणों में अवैध संबंध है, जिसको लेकर पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी.

एएसपी ने बताया कि सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लोहे की रॉड, साइकिल की चेन, मोबाइल फोन और बाइक बरामद किया है. हत्या के लिए दिए गए 50 हजार रुपये में से पुलिस ने 15000 बरामद कर लिए हैं.

एडिशनल एसपी ने बताया कि सुनीता देवी का दामाद आलोक यादव मोबाइल से अपनी सास से घटना के संबंध में बात करता था, जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने पूरा राज उगल दिया. पकड़े गए लोगो में एक नाबालिग भी शामिल है. इन सभी का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है. इन्होंने पहली बार हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना के पीछे के कारणों में अवैध संबंध है, जिसको लेकर पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी.
























