HIGHLIGHTS
- जायसवाल यूथ क्लब ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
- होली मिलन समारोह में बच्चों ने अपने नृत्य, गीत गायन से वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया
- कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल

सोनभद्र। बुधवार की देर शाम जायसवाल यूथ क्लब के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित रामलीला मैदान में भव्यता के साथ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और वहां उपस्थित अतिथियों द्वारा समाज के कुल देवता श्री सहस्त्रबाहु जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


इसके बाद बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं श्री सहस्त्रबाहु जी की झांकी की सुंदर प्रस्तुत दी गई। जिसमें बच्चों ने अपने नृत्य गीत के माध्यम से वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।


वहीं कार्यक्रम में संरक्षक गण एवं सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य के रुप में स्टांप एवं पंजीयन शुल्क स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल व मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल एवं जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र जयसवाल, उत्तर प्रदेश वैश्य समाज के अध्यक्ष अजय जायसवाल, इंटरनेशनल वैश्य समाज फेडरेशन से प्रियंका जायसवाल का आगमन हुआ।


वहीं अतिथियों का स्वागत गीत महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम जायसवाल ,शालिनी जायसवाल एवं सभी महिला सदस्य गण द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
इस दौरान धरमचंद एवं राजेश जायसवाल एवं सभी पदाधिकारी गण के द्वारा अपने समाज के संरक्षक गण का सम्मान किया गया साथ में नगर अतिथियों और बाहर से आए अन्य अतिथियों का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने समाज के लोगों से कहां की अपने बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दे।
चंदौली विधायक रमेश जायसवाल ने कहा समाज के लिए हर समय वह उपलब्ध रहेंगे ।

जासवाल यूथ क्लब के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि जायसवाल यूथ क्लब द्वारा दो बीघा जमीन खरीदने के लिए तैयारी चल रही है। संरक्षक दीपचंद जायसवाल एवं प्रदीप जायसवाल द्वारा कार्यक्रम में समाज के महिलाओं की सहभागिता के लिए उनकी प्रशंसा की।


जिला महामंत्री विनय जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने दूर-दूर से आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। वहीं नगर अध्यक्ष रमन जायसवाल आशीष जायसवाल एवं नगर की बच्चों टीम टीम को मेडल पहनाकर कर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश जायसवाल, जिला मंत्री विनय जायसवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, सरक्षक दीप चंद जायसवाल, संतोष, मोहन, पवन, राजकुमार ,अभिषेक, अंकित, शरद, शक्ति ,विशाल, विनोद, रवि कुमार, रवि ,नितिन मुकेश ,राहुल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने पत्रकार बंधुओ एवं सभी अतिथियों का क्रायक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।























