HIGHLIGHTS
- अधर्म ज्यादा बढ़ जाता है तो प्रभु श्री नारायण को जन्म लेना पड़ता है : शिवानी
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के सिद्ध विजयगढ़ में चाल है श्री अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के आचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज ने बताया श्री राम कथा के लिए शिवानी देवी के द्वारा श्री राम जन्म के कारण बताते हुए मानस की चौपाई जब जब हुई धर्म के हानि।

बाड़े असुर अधम अभिमानी अर्थात जब धर्म के अपेक्षा अधर्म ज्यादा बढ़ जाता है तो प्रभु श्री नारायण को जन्म लेना पड़ता है जब मनुष्य बड़े बुजुर्गों का सम्मान एवं एवं अभियान करने लगता है या धन का रूप का सौंदर्य का तो अभिमान भगवान का भोजन है इसलिए अभिमान नहीं करना चाहिए यहीं पर आचार्य के द्वारा प्रवचन में बताया गया।

राजा दशरथ को चौथेपन में गुरु के आशीर्वाद से चार संतान पुत्र के रूप में प्राप्त हुए मानस की चौपाई गुरु गृह गयऊ तुरत महीपाला चरण लागीकर विनय विशाला अपने गुरुदेव से सच्ची निष्ठा प्रेम के द्वारा गुरु का आशीर्वाद प्राप्त हुआ इसलिए हर मनुष्य को चाहिए कि अपने गुरु के प्रति सौहार्द प्रेम निष्ठा बनाए रखें जिससे सभी का कल्याण होता है पेपर यज्ञ के रुद्राभिषेक करने वाले यजमान राजपूत करणी सेना के रामनारायण सिंह मनोज सिंह रोहित सिंह रामेश्वर सिंह के सुपुत्र के द्वारा गांव के अति प्राचीन शिव जी का श्रृंगार एवं दूध गंगाजल से अभिषेक किया गया 11 वैदिक विद्वानों के द्वारा क्षेत्र गूंजयमान हो रहा है

गांव के वर्तमान प्रधान पति नंदलाल मोर्य लल्लन सिंह पंडित शारदा तिवारी ओमप्रकाश तिवारी संजीव सिंह उर्फ संजू शिव गुरु टेंट हाउस के मालिक देव सहित हजारों भक्त उपस्थित रहे श्री राम कथा के लिए 3 दिन प्रवचन करने आ रहे देवरिया उत्तर प्रदेश से क्रांतिकारी श्री राम कथा वाचक अखिलेश मणि संदली का आगमन 27 मार्च से 29 तक होगा एवं पूर्णाहुति विशाल भंडारा भी किया जाएगा।




























