उद्योग व्यापार संगठन ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन, होली के गीतों पर झूमे व्यापारी

HIGHLIGHTS

  • उद्योग व्यापार संगठन ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह


सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले रविवार की शाम नगर स्थित होटल वैभव इंटरनेशनल में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र राय  को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं माल्यार्पण कर संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने स्वागत किया।

Advertisement

इस अवसर पर नगर के व्यापारियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं गले मिलकर एक दूसरे का अभिवादन किया फागुन के गीत जैसे होली आई रे कन्हाई एवं होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं जैसे गीतों पर लोग थिरकते नजर आए। 

Advertisement


वहींं संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने  पदाधिकारीयों को साधुवाद देते हुए कहा कि भारत के अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ है व्यापारी जिस तरह स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों को आर्थिक मदद कर व्यापारियों ने देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराया आज भी व्यापारी इस कर्तव्य निष्ठा से काम कर समय पर टैक्स देकर अपने देश को आर्थिक दौर पर और मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है

Advertisement

इस मंच के माध्यम से उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगर भविष्य में किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय हुआ तो हम सड़क पर उतरेंगे और जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष करते रहेंगे     

Advertisement

श्री शर्मा ने आगे कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए व्यापारियों में एकता एवं भाईचारे की भावनाओं को जागृत करना होगा आपस में किसी भी तरह की ईर्ष्याकी भावना को खत्म करना होगा और व्यापारी  हित में सभी को मिलकर काम करना होगा तभी इस देश का व्यापारी मजबूत हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द का त्यौहार है होली के रंग उत्साह एवं उमंग के प्रतीक हैं बसंती उल्लास की रसधार में भीगने एवं भिगोने का नाम फगुआ है इस समय प्रकृति अपने साथ नए अनुदानों के रंग एवं नए आशीशों की महक लेकर आता है इसके आगमन से प्रकृति भी पुलकित होती है उन्होंने कहा कि प्रकृति की यह खुशी पलाश के चटक रंगों  सरसों के बासंती परिधानों से छलक रही है

Advertisement

आम्र के कोमल पल्लवो के बंदनवार इसके स्वागत में सजे हैं आम्र मंजरी की महक प्रकृति की प्रसन्नता बनकर सब और बिखर रही है बसंत के इस अनुपम स्वागत में भ्रमर गीत कोयल के पंचम सुर के साथ लयबद्ध हो रही है प्राकृतिक दृष्टि से बसंत के आगमन की खुशी में पेड़ पौधे पुराने परिधान के रूप में पत्ते त्याग देते हैं एवं नए परिवेश के स्वागत के लिए पत्र एवं पुष्पों का नव सृजन करते हैं

Advertisement

यानी पूरी प्रकृति नव पल्लवित आभा से शोभायमान होती है उन्होंने मंच के माध्यम से जिला एवं पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि अधिकारियों को सूझबूझ सजगता एवं सतर्कता से जिले में कोई दुखद घटना नहीं घटी वरना इस माह उल्लास के बीच पूर्व में कई हृदय विदारक घटनाएं घट चुकी है जो अंतरात्मा को विशाद-अवसाद की चरम अवस्था की ओर ले जाती हैं आइए हम सब मिलकर शपथ ले की उत्साह की जगह अवसाद ना हो

Advertisement

निर्दोषों का रुदन क्रंदन न हो क्रूरता एवं बर्बरता ना हो एवं  ना हो निर्दोषों का रुदन उनके शिष्य इस पीड़ा को और भी सदन कर देती है इसलिए हम सब मिलकर सजल संवेदना की मीठी तान छेड़े जिससे प्रकृति के साथ-साथ मानवता भी पुलकित हो सके और यह बसंत हम सब पर अपने अनुदानों के रंग एवं आशीषों की महक उड़ेले बिना न रह सके।

Advertisment

इस अवसर पर मंच का संचालन नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन  एवं आभार जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने व्यक्त किया। होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से शरद जायसवाल, प्रशांत जैन, कौशल शर्मा ,दीप सिंह पटेल, राजकुमार जायसवाल, अमित अग्रवाल, प्रितपाल सिंह ,सूर्य जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, राजेश जायसवाल, अभिषेक साहू, रवि कुमार जायसवाल, नागेंद्र मोदनवाल, गुरप्रीत सिंह सोखी,

Advertisement

कृष्णा सोनी ,विनोद जायसवाल, अभिषेक केसरी, पंकज कनोडिया, प्रमोद कुमार गुप्ता ,धर्मेंद्र प्रजापति, दिनेश कुमार सिंह, अमित वर्मा, जसकीरत सिंह ,सिद्धार्थ सांवरिया, जसराज सिंह ,शुभम चौरसिया, प्रणव चौबे, अर्पण बांका ,प्रदीप जायसवाल, अभिषेक सोनी, मुकेश सोनी, कुशाग्र शर्मा ,यशपाल सिंह, धर्मराज सिंह ,अजय जैन, प्रमोद राय ,प्रतीक केसरी ,शिवम केसरी, अमित जायसवाल, विनोद जालान, राजेश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें