HIGHLIGHTS
- विद्युत विभाग की लापरवाही, स्कूल में चार वर्षो से रखा है ट्रांसफार्मर, अंधेरे में गांव
- न ग्रामीणों को मिल रही बिजली न तो स्कूल को
- विद्युत विभाग सरकार के मंशा को दिखा रहे ठेंगा
- आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बभनी, सोनभद्र। सूबे की योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय समारोह आयोजित कर रही है तो वही स्थानीय विकास खण्ड के करमहल टोला विद्यालय में पिछले चार वर्षों से ट्रमसफार्मर रखा हुआ, जिसे अजतक विद्युत विभाग लगा नही सका और पूरा गांव अंधेरे में है। विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा इस टोला के लोगो को अंधेरे में रह कर भुगतना पड़ रहा है। आज ग्रामीणों के प्रदर्शन करने पर विद्युत विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही सामने आ सकी।

विकास खण्ड बभनी के करमहल टोला विद्यालय में चार वर्षों से लाइट नहीं है विभाग विद्यालयों को रोशन करने के लिए लाखों खर्च कर रहा है लेकिन विभाग सरकार के मंशा को ठेंगा दिखा रहा है। ग्रामीण जवाहिर, सविता, राज कुमार, राजकुमारी, लक्षनधारी, उषा ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

सरकार द्वारा विद्यालयों को रोशन कर रही है यहां है कि ट्रांसफार्मर विद्यालय के कमरे में शोपीस बना हुआ है नाराज ग्रामीणों ने बच्चों को सुविधा मिले इसके लिए प्रदर्शन कर नारे बाजी की। लेकिन इसके बावजूद विभाग व्यवस्थाओं को पलिता लगा रहा है। चार वर्षों से ट्रांसफार्मर विद्यालय के कमरे में रखा शोपीस बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।





























