HIGHLIGHTS
- शिव विवाह की कथा सुन भाव विभोर में श्रद्धालु
- अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ के द्वितीय दिवस
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के सिद्धि गांव में चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ के द्वितीय दिवस में यज्ञ आचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज ने बताया प्रातः 8:00 बजे से 3:00 तक एकादश वैदिक विद्वानों के मंत्र उच्चारण से क्षेत्र गूंजायमान हो गया।संजीव सिंह के द्वारा गन्ने के रस द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया।

श्री राम कथा के लिए पधारी राष्ट्रीय वक्ता शिवानी देवी द्वारा शिव विवाह प्रसंग सुनाया गया शिव के साथ जब पार्वती जी का विवाह संपन्न हुआ तो भगवान शंकर ने मां भगवती पार्वती से कहा हे देवी आज शुभ विवाह का दिन है कुछ मागों पार्वती जी ने कहा प्रभु जिसके पास विश्व के नाथ स्वयं शंभू विराजमान हो उसे किसी चीज की और जरूरत नहीं है भोलेनाथ ने कहा हे देवी विवाह के दिन अवश्य ही कुछ मांगो भगवती पार्वती ने कहा प्रभु अगर देना ही है ना तो हमें वह कथा सुनना है जीश कथा से समाज का देश का विश्व का कल्याण हो जाए बाबा ने मानस की चौपाई में लिखा

कथा जो शकल लोक हितकारी सो पूछन चह शैल कुमारी।। आचार्य जी ने बताया शिव महापुराण में लिखा हुआ है भोले बाबा ने कहा हर मनुष्य पुरुष स्त्री कोई भी हो चार रिण लेकर के जन्म लेता है देवऋण, ऋषिऋण, पितृऋण सबसे बड़ा मातृऋण अर्थात चारों रेनू से तत्काल मुक्ति हो जाती है

श्री अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा करने से हर जमीन पर यज्ञ नहीं होती हर जमीन पर हवन नहीं होता भाग्यशाली है भारत की भूमि जहां पर एक से एक कृषि एक से एक महात्मा एक शिक्षक विद्वान लोगों का जन्म होता है श्री राम कथा हमें चलना बोलना रहना सब सिखाती है श्री राम कथा।
इस अवसर पर गांव के पूर्व प्रधान लल्लन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, दीपू तिवारी, लव कुमार दुबे, सत्येंद्र तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




























