HIGHLIGHTS
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कई विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला
- सोनभद्र में बढ़ेगी एयर-रेल कनेक्टीविटी, बढ़ेगा पर्यटन: केंद्रीय मंत्री
सोनभद्र। जिले में शनिवार को आए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने p135 विकास परियोजनाओं की आधारशिला (शिलान्यास) रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में रेल के साथ ही एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। पर्यटन विकास पर भी तेजी से काम कराया जाएगा

कहा- सोनभद्र से उनका विशेष लगाव :
मंत्री ने कहा कि वह सोनभद्र में कैबिनेट मंत्री के रूप में नहीं आते। उनका इस जनपद से अलग ही लगाव है। कहा कि यह जिला देश के अति पिछड़े 112 जनपदों में विकास के मामले में तीसरे स्थान पर है। सोनभद्र को रेलवे कनेक्टीविटी और एयर कनेक्टीविटी से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जनपद में प्रारंभ हो गया है, इसी प्रकार से जनपद में अन्य ट्रेनों के ठहराव का कार्य कराया जाएगा। पर्यटन की असीम संभावनाओं के कारण ही जिला मिनी स्वीटजरलैण्ड के रूप में विख्यात है।

पेट्रोलियम मंत्री जताया गया जिले के विकास का भरोसाः
राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड़, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री की तरफ से सोनभद्र के विकास के लिए तेजी से कार्य कराए गए हैं। डीएम बीएन सिंह ने भी भरोसा जताया कि आगे भी पेट्रोलियम मंत्री का जनपद के विकास में सहयोग मिलता रहेगा।

जानिए क्या-क्या दी गई सौगात :
महिलाओं को सोलर कुकर भेंट करने के साथ ही सांसद निधि के अंतर्गत 5 करोड़ की लागत वाले 135 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास बटन दबाकर किया गया। विकास खंड चोपन के जुगैल अंचल के 300 ग्रामीणों को फ्री सौर उर्जा चूल्हा, मेडिकल कालेज को अत्याधुनिक मेडिकल वैन की सौगात दी। मुख्य विकास अधिकारी श्री जागृति अवस्थी, अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष जीत सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

इन विकास परियोजनाओं की रखी गई आधारशिलाः
151.23 लाख की लागत से 30 विद्युत हाईमास्ट लाईट का अधिष्ठापन कार्य, 83.88 लाख की लागत से 17 सार्वजनिक सोलर पेयजल संयत्र के अधिष्ठापन कार्य, 16.03 लाख की लागत से 8 विद्युतीकरण का कार्य, 80.72 लाख की लागत से 66 सोलर हाईमास्ट लाईट का अधिष्ठापन कार्य, 51.84 लाख की लागत से 6 पुलिया का निर्माण कार्य,

10 लाख की लागत से सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण, 6.70 लाख की लागत से सोलर पावर प्लांट का अधिष्ठापन कार्य, 50 लाख की लागत से 03 विद्यालयों में भवन निर्माण, 18.54 लाख की लागत से 3 सार्वजनिक जिम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया

























