HIGHLIGHTS
यूपी के सोनभद्र जिले में एक व्यक्ति ने नौ शादियां की. युवक ऐसी महिलाओं को टारगेट करके शादी करता था जो सरकारी नौकरी करती हो. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है
- नौ महिलाओं का एक पति, खुला युवक का बड़ा पोल
सोनभद्र। जिले से शुक्रवार को एक ऐसी खबर आई की जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए. बतादें कि एक व्यक्ति का कई महिला टीचरों से वैवाहिक संबंध बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये व्यक्ति सरकारी टीचरों को धोखे में रखकर शादी करता था और उनके नाम से भारी भरकम बैंक लोन निकलवा कर फरार हो जाता था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ऐसा 9 महिलाओं के साथ कर चुका है. ऐसे में जब एक महिला अपने इस पति की खोज में सोनभद्र पहुंची तो हकीकत जान हैरान रह गई, जिसके बाद उसने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया


महिला ने बताया कि शख्स ने अब तक सरकारी नौकरी करने वाली 9 टीचरों से शादी की है और करोड़ रुपए ऐंठकर फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि संत कबीर नगर नवासी एक शिक्षिका ने जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहीजन खुर्द निवासी राजन गहलोत के खिलाफ कोतवाली में 42 लाख रुपए ऐंठने की शिकायत कर जांच की बात कही थी.

2014 में हुई थी महिला की शादी
महिला ने पुलिस को बताया कि 2014 में राजन गहलोत से उनकी शादी हुई थी. 2 साल के बाद राजा ने घर पर आना जाना बंद कर दिया था. महिला ने कहा कि 2020 में उसे यह जानकारी हुई की उसके नटवर पति कई महिलाओं के साथ शादी की है. महिलाओं के साथ शादी करता और उनसे भारी भरकम बैंक लोन निकलवाता था.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति ने सुबे के दूसरे जनपद संत कबीर नगर की रहने वाली किरण बाला से 2022 में शादी की और उनके बच्चे को अपने पिता का नाम दिया. किरण बाला से भी 40 लख रुपए का लोन राजन ने मकान के नाम पर निकलवाया था और उससे गाड़ी के नाम पर लोन निकलवाया था.

shaadi.com से राजा के संपर्क में आई थी महिला
महिला ने बताया कि shaadi.com से विज्ञापन के जरिए उसके भाई भाई के कहने पर राजन को उसने देखा था, लेकिन उसने मना कर दिया था. ऐसे में राजन की मां और राजन उसके घर पर रिश्ते को लेकर पहुंच गए, जिसके बाद उसे हां करना पड़ा. महिला ने बताया कि 2014 में उसकी शादी राजन से हुई थी. हालांकि शादी के 2 साल बाद ही घर पर आना जाना बंद कर दिया था.

जूनियर हाईस्कूल में है सहायक अध्यापिका
एएसपी कालू सिंह ने बताया कि किरण निवासी मड़इया वार्ड नंबर 24 खलीलाबाद संत कबीर नगर ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 2019 में रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहजन खुर्द निवासी राजन गहलोत से फोन के जरिए संपर्क में आई थी. महिला ने तहरीर में बताया कि राजन ने अपने आप को आबकारी विभाग में सरकारी नौकरी करना बताया था. 2022 में महिला ने बनारस के एक मंदिर में राजन से शादी की थी. महिला वर्तमान में जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है.

राजन ने महिला के साथ 2 वर्ष का समय गुजारा और इसी 2 साल में जमीन, मकान लेने के नाम पर 42 लाख महिला के नाम से बैंक लोन लेकर हड़प लिया. महिला ने बताया कि उसका एक बच्चा 10 वर्ष का है. पुलिस ने महिला के तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है.























