HIGHLIGHTS
- किशोरियों व महिलाओ को जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
- जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा आश्रम ने किया जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
सोनभद्र। जनपद में जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा आश्रम द्वारा संचालित परियोजना इम्पॉवर हर के अंतर्गत महिलाओं और किशोरियों के लिए सरकारी योजनाओं पर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगवां ब्लॉक सभागार में किया गया। इस कार्यशाला में नगवा ब्लॉक के 10 गांवो देवरी मय देवरा, पियरी, बिछिया, गोटीबांध, डोमरिया, सिकरवार, शाड़सोते, शिकारपुर, सरईगढ़ व पिपराडीह से कुल 50 महिलाओं और किशोरियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला में महिलाओं और किशोरियों को विभित्र सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे वे इनका लाभउठा सकें और योजना का आवेदन स्वयं कर आत्मनिर्भर बन सकें। उपस्थित विशेषज्ञों ने सरकारी योजनाओं की प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और उनके लाभों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर परियोजना क्षेत्र की कार्यकर्ता पूनम, सुनीता, सुमन, नीलम, रीमा, जसवंत, प्रोग्राम मैनेजर कुतुबुद्दीन एवं ब्लॉक समन्वयक विजय कुमार प्रजापति, आराएसईटीआई से अंजनी व संजय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभी ने इस पहल की सराहना की और महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।




























